Level cross movie review in hindi:एमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर आज १३ अक्टूबर को एक नई मलयालम फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘लेवल क्रॉस’ है।
मूवी का जॉनर ड्रामा और रोमांस की कैटेगरी में आता है।जिसकी लेंथ १ घंटा ५६ मिनट की है। “फिल्म का निर्देशन ‘अरफाज अय्यूब‘ ने किया है।
जिन्होंने इससे पहले साल २००१५ में आई शॉर्टफिल्म ड्रीमी का डायरेक्शन किया था”,और बॉलीवुड में बनी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम २ के लिए सेकंड यूनिट निर्देशन के रूप में काम किया था। फिल्म की कहानी रेलवे लेवल क्रॉस के एक गेट कीपर की है।
कहानी– “मूवी की स्टोरी ‘रघु’ नाम के एक रेलवे गेट कीपर की है जो ट्रेन आने पर रेलवे क्रॉसिंग के गेट को खोलता और बंद करता है”।
रघु इस नौकरी में पिछले १० साल से है इस १० सालों में उसने इस लेवल क्रॉसिंग पर न तो किसी को देखा है और न ही किसी से बात की है।
तभी एक दिन गुजरती हुई एक ट्रेन से वह किसी लड़की को नीचे गिरते देखता है होश में आने पर वह अपना नाम ‘चेताली’ बताती है।आगे पूछने पर वह बताती है की वह अपने पति ‘सिंजो’ से भाग रही है
जोकि उसे मारना चाहता है। इसके बाद कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं । फिल्म पूरी तरह से एक साईक्लोजिकल ड्रामा है जिसमे हर मोमेंट पर एक नया पन्ना खुलता है
और इसकी कहानी एक नया मोड़ लेती है। क्या चेताली सच मे अपने पति से भाग रही है?
क्या रघु ने १० साल से किसी इंसान से बात नही की और वह क्यों इस बिया बान इलाके में रहकर अपनी जिंदगी बरबाद कर रहा है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट– फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और कैमरा एंगल्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सभी लोकेशंस रियाल फील होती हैं जिसमे रघु के किरदार का पहनावा और मेकअप शामिल है।
खामियां– फिल्म की कहानी थोड़ी स्लो है । मूवी के स्टोरी डेवलपमेंट पर मेकर्स द्वारा और ज्यादा काम किया जा सकता था,जिससे बाद यह फिल्म और ज्यादा रोमांचित हो सकती थी।
फाइनल वर्डिक्ट– अगर आप साईक्लोजिकल ड्रामा कहानियों के शौखिन है और मर्डर मिस्ट्री फिल्मों में इंट्रेस्ट रखते हैं तो इस फिल्म को आप जरूर देखें। जिसमे किसी भी तरह की न्यूडिटी नही है
जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ देख सकते हैं।
फ़िल्म को मेरी तरफ से 5/3.5* की रेटिंग दी जाती है।