Kishkindha Kaandam 9days Box Office Report:5 करोड़ रूपये के बजट में बनी आसिफ अली की फिल्म किष्किन्धा काण्डम् ने 24 घंटो में 90,000 टिकिट बेच कर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है। वैसे तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री दिन पर दिन सफलता का परचम लहरा रही है पर अभी हाली में हुए मी टू मोवमेंट में इस इंडस्ट्री को बहुत क्रिटिसाइज़ भी किया गया था।
#KishkindhaKaandam has become the No: 1 movie at Kerala Box-office right now 🔥
— Mohammed Ihsan (@ihsan21792) September 21, 2024
Despite maintaining a larger global box office haul, #AjayanteRandamMoshanam has ceded its lead in Kerala. With limited release #KishkindhaKaandam managed to overtake all other Onam releases. pic.twitter.com/6oAK88JC4M
पर किष्किन्धा काण्डम् फिल्म से इस इंडस्ट्री ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है के हर जगह आपको कुछ अच्छे लोगो के साथ बुरे लोग भी मिलते है। किष्किन्धा काण्डम् आसिफ अली की एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। जिसका डायरेक्शन दिनजीथ अय्याथन के द्वारा किया गया है।
किष्किन्धा काण्डम् फिल्म में हमें आसिफ के इलावा अपर्णा बालमुरली विजयराघवन भी दिखायी देते है इन तीनो की अगर परफॉर्मेंस पर नज़र डाले तो इन तीनो ने ही फिल्म में अपनी तरफ से 100 % परफॉर्मेंस दी है।
इस फिल्म के टिकट केरल में बहुत मुशिकल से मिल रहे है कई जगह पर तो ब्लैक भी किये जा रहे है। किष्किन्धा काण्डम् अभी के टाइम बुक मई शो पर सबसे ज्यादा टिकट सोल्ड करने वाली फिल्म बन गयी है। अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।आसिफ अली के करियर में अब तक की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है।
जिस तरह से इस फिल्म का क्रेज रिलीज़ के 9 दिन बाद बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लगा रहा है की आने वाले टाइम में किष्किन्धा काण्डम् 50 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है। अपने बजट से दस गुना कमायी करने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बन सकती है।
किष्किन्धा काण्डम् ने एक धीमी शुरुवात की थी पर इसका स्ट्रांग वर्ड आफ माउथ इस फिल्म को सफलता की ओर ढकेलता दिखाई दे रहा है। आम तौर पर फिल्मे शुरुवात में अच्छी कमायी करती है पर इस फिल्म ने शुरुवात में धीमी रफ़्तार पकड़ कर धीरे-धीरे कलेक्शन में इजाफा किया है।
Kishkindha Kaandam का रिव्यु पड़ने के लिये यहाँ पर क्लिक करें