Kishkindha Kaandam review in hindi:मलयालम सिनेमा में एक नई फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘किशकिंडा कांडम’ है। बात करें फिल्म की लेंथ की तो यह 2 घंटे 15 मिनट की है, फिल्म का जोनर थ्रिलर ड्रामा की श्रेणी में आता है। बात करें फिल्म के बजट की तो यह तकरीबन ‘7 करोड़’ रुपए है।
जानिये “Kishkindha Kaandam” के ये Hidden Secrets दिमाग हिलाने वाले
क्लिक करें यहाँ देखे
इसके मेन लीड रोल में ‘आसिफ अली‘ नजर आते है जो कि इससे पहले बहुत सारी हिट फिल्में दे चुके हैं थलावन और लेवल क्रॉस शामिल है। बात करें इसकी कहानी की तो यह पूरी तरह से प्री इलेक्शन के माहौल पर रची गई है जो की सरकार द्वारा इलेक्शन शुरू होने से पहले सभी प्रकार के सिक्योरिटी स्टेप्स को दर्शाती है।
PIC CREDIT IMDB
कहानी–
बात करें इसकी स्टोरी की तो यह इलेक्शन होने से पहले के समय की दिखाई गई है जिसमें सरकार के द्वारा बहुत सारे सिक्योरिटी स्टेप्स लिए जाते हैं जिससे कि आने वाले इलेक्शन में किसी भी प्रकार सिक्योरिटी प्रॉब्लम ना क्रिएट हो सके।
इसी तरह के एक सर्कुलर को सरकार के द्वारा जारी किया जाता है और कहां जाता है जिन लोगों के पास लाइसेंस वाली गन है उन सभी को इलेक्शन से पहले अपनी बंदूक को सरकारी ऑफिस में जमा करना होगा जिनमें से बहुत से लोग इस बात पर एग्री हो जाते हैं।
लेकिन ‘अप्पू पिल्लई‘ जो की एक रसूख दार इंसान हैं वे इस नियम को मानने से इनकार कर देते हैं। जिनके बेटे की भूमिका ‘आसिफ अली’ ने निभाई है,जिन्होंने थालावन फिल्म से अपनी एक अलग पहचान कायम की है।
PIC CREDIT IMDB
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बेहद खूबसूरत है जो इसके हर एक सीन में चार चांद लगा देती है। बि.जी.एम उम्दा क्वालिटी का है जो आपके फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को दुगना कर देता है। फिल्म के मेकर्स ने बहुत कम बजट में लाजवाब मास्टर पिस तैयार किया है जो की तारीफ के काबिल है।
खामियां–
फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसकी लेंथ है जो काफी लंबी है जिसे थोड़ा शॉर्ट किया जा सकता था।म्यूज़िक और बीजेएम फिल्म में बहुत ज़ादा प्रभाव नहीं छोड़ता दिखा छोटी-छोटी गलती को अगर अनदेखा किया जाये तो ओवरआल फिल्म में न के बराबर ही खामिया है।
🎬 #KishkindhaKaandam (2024)
— The Cinéprism (@TheCineprism) September 15, 2024
A true masterclass in storytelling!
Just when you think you're fully prepared for what's to come, the screenplay grips you and pulls you into an abyss so profound that it leaves you with a chilling sensation.
The hype is real 🔥 pic.twitter.com/T6iMsntjsz
फाइनल वर्डिक्ट-
फिल्म की कहानी फुरसत से लिखी गई क्योंकी यह एक एज ऑफ द मिस्ट्री फिल्म है,इसके नेक्स्ट सीन में कब क्या होने वाला है यह डिसाइड कर पाना काफी मुश्किल है।फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिससे की आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
Kishkindha Kaandam बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सात करोड़ के बजट में बनी Kishkindha Kaandam ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर से 75 करोड़ का बिजनेस किया imdb की तरफ से इस फिल्म को मिली है 8.6/10 की रेटिंग
किस ओटीटी प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़
Kishkindha Kaandam को आप हिंदी में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है
READ MORE
Start Up:हसीं मजाक के साथ सीखिए पैसे कमाने के नए मंत्र