JOKER 2 Teaser BREAKDOWN

JOKER 2 Teaser BREAKDOWN

जोकर फिल्म जब बनाई जा रही थी तो किसी ने भी ये बात नहीं सोची होगी के ये पूरी दुनिया में इतनी पसंद की जाने वाली है इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। तभी जोकर फिल्म के मेकर ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की सोची। पर जब इस फिल्म का पहला हिस्सा आया था तो मेकर ने इस को इस तरह से नहीं डिजाइन किया था के इसका दूसरा हिस्सा भी लाना है मेकर के मन में था के बस एक पार्ट को ही वो बनाएंगे जब फिल्म हिट रही लोगो ने खूब पसंद भी किया था तब इसका दूसरा पार्ट बनाने की योजना बनी। आइये बात करते है JOKER 2 Teaser Trailer BREAKDOWN .

JOKER 2 Teaser BREAKDOWN

जोकर फिल्म को जहा से ख़तम किया गया था इसका अगला हिस्सा वही से ही शुरू होता हुआ दिखाई देगा फिल्म में आर्थर को पागल खाने में दिखाया जाएगा जहा पर मानसिक रोगी का इलाज चल रहा होता है।


अगर बात करे हम इसके पहले पार्ट की तो पहला पार्ट इसका कोई ओरिजनल वर्जन नहीं था इस पार्ट को हॉलीवुड की एक फिल्म टेक्सी ड्राइवर द कॉमेडी किंग जैसी फिल्म को मिक्स कर के बनाया गया था। ये दोनों फिल्मे ही इतनी अच्छी नहीं थी जितनी की जोकर फिल्म इन दोनों फिल्मो से मिल कर तैयार हुई।

JOKER 2 Teaser BREAKDOWN


अब ये फिल्म आगे के हिस्से में न्यू यॉर्क फिल्म से इंस्प्रेशन लेती हुई दिखाई देने वाली है।
फिल्म में जोकर को वैसे ही दिखाया गया है जैसे के पहले पार्ट में वो थे उनकी मेंटल अवस्था बिलकुल वैसी ही है जैसे की पहले थी।

पागलखाने में ही एक शो के दौरान उसे लेडी गागा दिखाई देती है गागा पागलखाने की ही एक पेशंट है उसे भी वही बीमारी है जो जोकर को है।
लेडी गागा आर्थर से बहुत प्रभावित दिखाई गई है और वो उसकी तरह ही कुछ करना चाहती है जिससे की और फेमस हो सके एक सीन में वो ये कहते हुए भी दिखाई गयी है के मैंने आपके जितने कारनामे अपनी ज़िंदगी में नहीं किये है।

लेडी गागा को देख कर ऐसा लगता है के उसे आर्थर से अंदर ही अंदर किसी तरह की जलन की भावना है। वो चाहती है के उसे अर्थर से बहुत ज़ादा पॉपुलैरिटी मिले टीजर में जो भी लेडी गागा के साथ आर्थर को नाचते गाते दिखाया जा रहा है वो बस एक सपना है जो आर्थर का दिमाग देख रहा है।

JOKER 2 Teaser BREAKDOWN

आर्थर हार्ली को मासूम शरीफ समझता है पर उसे ये पता नहीं होता है के वो जैसी दिखाई देती है वैसी है नहीं। टीजर में हार्ली को कभी पागलखाने और कभी सिटी में दिखया जाता है एक सीन में टीवी में आर्थर की न्यूज़ चल रही होती है तब हार्ली वो स्टोर को तोड़ती हुई दिखाई दे रही होती है जिससे एक बात तो साफ है के हार्ली ऑर्थर से कितनी नफरत करती है।

पागल खाने से बाहर भागने के लिए हार्ली आर्थर को उकसाती है जिसमे वो पूरी तरह से सफल भी होने वाली है ये दोनों पागलखाने में आग लगाकर वहां से भाग जाते है आखिर में पुलिस जोकर को पकड़ लेती है और दोबारा से पागल खाने में पंहुचा देती है लेडी गागा यानि हार्ली की अगर बात करे तो उसे वो जितना फेमस बनाना चाहती थी उतनी बन जाती है। कुल मिलाकर आर्थर को हार्ली अपने जाल में फसाने वाली है और उसकी आड़ में अपना मकसद पूरा करना चाहती है अब वो कौन सा मकसद होने वाला है इसके लिए हमें फिल्म का इंतज़ार करना होगा। फिल्म को चार अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना है।

इम्तिआज अली ने अपना ओपीनियन किया साफ, बोले करीना के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता जब वी मेट

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment