Ilu Ilu 1998 Review hindi:एक परिवार के तीन पुरुषों की मजेदार और भावनात्मक प्रेम कहानियाँ

Ilu Ilu 1998 Review hindi

मराठी भाषा में बनी एक फिल्म जिसका नाम इलू इलू 1998 है 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज की गई है।कहानी रोमांस और ड्रामा से भरी हुई है जिसे फिल्म एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर है बालासाहेब फाल्के और हिंदवी फाल्के।

बात करें और मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको एली अवराम,निशांत भावसार, मीरा जगन्नाथ, श्रीकांत यादव और वीणा जमकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।फिल्म के निर्देशक है अजिंक्य फाल्के और कहानी लिखी है नितिन सुपेकर ने।आईए जानते हैं कहानी के बारे में कैसी है इस फिल्म की कहानी।

इलू इलू 1998 स्टोरी

फिल्म की कहानी की शुरुआत अनिकेत सुर्वे ( निशांत भावसार) नाम के लड़के से होती है जो एक स्कूल स्टूडेंट है और इस लड़के को अपनी ही इंग्लिश टीचर एली अवराम (सुश्री पिंटू) से प्यार हो जाता है।

कहानी पूरी तरह से लव स्टोरी से भरी हुई है जिसमें आपको सिर्फ एक ही लव स्टोरी नहीं बल्कि इसके साथ दो और लुभावनी लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसमें से पहली है निशांत के भाई की लव स्टोरी जिसे अपने ही क्लास में पढ़ने वाली एक क्लासमेट से प्यार हो जाता है और दूसरी है निशांत के पिता की लव स्टोरी जिसकी एक पत्नी और दो बच्चों का परिवार होने के बावजूद कॉलोनी में रहने वाली पड़ोसन से प्यार हो जाता है।

एक ही परिवार के तीन मर्द आपको प्यार में बुरी तरह से फंसे हुए देखने को मिलेंगे जो पहले तो मौज मस्ती के लिए इन अफेयर्स को शुरू करते हैं लेकिन किस तरह यह एक बड़ी मुसीबत का रूप ले लेते है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के निगेटिव और प्लस पॉइंट-

बात करने का फिल्म से प्लस बिंदु की तो फिल्म के मुख्य कलाकार निशांत भावसार जिन्होंने अनिकेत का कैरेक्टर निभाया है फिल्म के एकमात्र ऐसे कैरेक्टर है जिनके लिए आप यह फिल्म देखना चाहेंगे बाकी सभी कैरक्टरों ने अपनी एवरेज दी है।

सभी इंपॉर्टेंट सीन में जो बैकग्राउंड क्रिएट किया गया है वह बहुत ही बेहतरीन है। अनिकेत और एली के साथ जो क्लासरूम वाले सीन बनाए गए हैं उनकी सिनेमैटोग्राफी डायरेक्शन और लाइटिंग सब कुछ एकदम परफेक्ट है।

कहानी 1998 में सेट है लेकिन उस समय को फिल्म में क्रिएट करने में मेकर से बड़ी चूक हो गई है जिससे फिल्म को देखकर यही लगता है कि 90s का जमाना क्रिएट करने की सिर्फ एक छोटी सीकोशिश की गई है, जिसे देखकर उस जमाने वाली फील बिल्कुल भी नहीं आएगी।

Ilu Ilu 1998 Review hindi

PIC CREDIT X

निष्कर्ष:

अगर आपको कॉमेडी के साथ-साथ थोड़ी इमोशनल कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए है। कैरेक्टर्स की एक्टिंग को लेकर थोड़ा सा आप डिसेप्वाइंट हो सकते हैं लेकिन अगर बहुत ज्यादा हाईएस्ट एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं देखेंगे तो ऐसा कोई भी इशू सामने नहीं आएगा।

इसके मेन कैरक्टर की परफॉर्मेंस और डायरेक्टर के डायरेक्शन की वजह से इस मराठी फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटा 10 मिनट का समय देना होगा जिसे आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Study Group KDrama Story:स्टडी ग्रुप के-ड्रामा पूरी कहानी हिंदी में

The Snow Girl Season 2 Review: मिरेन की मिस्टीरियस इन्वेस्टिगेशन, जो खुद मिरेन को कर देगी लापता,देखिए सर घूमाने वाला सस्पेंस

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment