दिमाग घुमाने वाली कहानी, एक जानलेवा प्राणी, क्या लोगों की जान बचा पायेगा हीरो…..

Gyeongseong Creature S 2 Korean Drama Review Hindi

Gyeongseong Creature S 2 Korean Drama Review Hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक कोरियन ड्रामा का सीजन 2 रिलीज किया गया है जो आपको हिंदी में भी देखने को मिल जायेगा।इस का सीजन वन पिछले साल 2023 में आया था जिसकी कहानी 1945 में सेट थी।

और अब दूसरे सीजन की कहानी आपको 2024 की देखने को मिलेगी।इस सीरीज की कहानी में आपको हॉरर थ्रीलर एक्शन मिस्ट्री सस्पेंस हिस्ट्री ड्रामा सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।


सीरीज की कहानी एक ऐसे खतरनाक जीव पर आधारित है जो आक्रमणकारी रूप लेचुका है और हमारे करैक्टर्स स्पेशली पार्क सेओ जून और हान सो ही इस क्रिएचर से खुद को बचाने के प्रयासों में लगे रहते है।

Gyeongseong के इस सीजन की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 7 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 40-45 मिनट की है।ये कोरियन ड्रामा आपको हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा लेकिन सीजन 2 में आपको थोड़ी निराशा होगी जब एक ओल्ड लेडी के करैक्टर की आवाज बिलकुल गायब है। लेकिन आगे चलकर बाकी एपिसोड में वापस आवाज आजाती है।

सीरीज के सीजन 2 की कहानी –
इस सीजन में “हान सो ही” का करैक्टर जो पिछले सीजन में बच गया था, अब इस सीजन में एक इन्वेस्टीगेटर बन कर आया है जो एक मर्डर केस को इन्वेस्टीगेट कर रहा है।इसके साथ ही अपना दूसरा करैक्टर “पार्क से हो” कुछ क्राइम में फस जाता है तो ये सब कैसे हो रहा है और क्या हान सो ही इस केस को सुलझा पायेगा ये जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

शो का एक्शन है बेस्ट –
इस शो को बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें जो कुछ हो रहा है आपको सिंपली समझ में आएगा बस एंटरटेनमेंट के परपज से आप इस शो को देख सकते है।हाँ अगर किसी चीज की उम्मीद रखनी है तो वो है एक्शन पिछले सीजन के मुकाबले में इस बार आपको एक्शन ज्यादा पावरफुल मिलेगा। अगर आप एक्शन थ्रीलर के फैन है तो ये शो देख सकते है।

मॉन्स्टर और क्रिएचर भी इस कहानी में आपको देखने को मिलेंगे। शो के करैक्टर्स एक तरह के मॉन्स्टर क्रिएचर को मार कर सबकी लाइफ को सेव करने की दौड़ में लगे हुए दिखेंगे।शो में आपको सब कुछ मिलेगा थोड़ा थोड़ा चाहे इमोशंस हो या फिर रोमांस हर तरह का मजा आपको ये शो देगा।


फॅमिली फ्रेंडली जोनर में आता है ये शो जिसमें आपको कोई एडल्ट सीन्स नहीं मिलेंगे। एक दो किसिंग सीन्स है जिन्हें आप मैनेज कर सकते है। तो आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ देख सकते है।
शो की कहानी लॉजिक लैस वे में आगे बढ़ती है।

आपको इस शो को किसी लॉजिक के लिए नहीं बल्कि सिर्फ जो हो रहा है उसे एन्जॉय करने के लिए देखना है। आगर ज्यादा दिमाग लगाएंगे तो इसमें आपको कई कमियाँ नजर आएंगी।

निष्कर्ष :
करैक्टर्स की रिप्रेजेन्टेशन बहुत ही बेकार है आप किसी भी करैक्टर से रिलेट नहीं हो पाएंगे।सीजन 2 बहुत सारी कमियों के साथ आया है अगर आप इसमें बहुत दिमाग लगाएंगे तो नहीं तो आप इस शो को एक्शन और एक्टर्स की एक्टिंग के लिए देख सकते है।

ये भी पढ़े

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ 11 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी रिलीज..

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment