Goodbye Earth Dubbed Review by filmydrip

Goodbye Earth Dubbed Review by filmydrip

Goodbye Earth :नेटफिलिक्स पर एक शो रिलीज़ किया है जिसका नाम है गुडबाय अर्थ कैसा है ये शो क्या आप इस शो को अपना कीमती टाइम दे सकते है तो इस शो को देखने से पहले पढ़िए हमारा रिव्यु इस शो के बारे में।

गुडबाय अर्थ एक साइंस फिक्शन शो है शो में दिखाया गया है के पृथ्वी पर किस तरह से एक एस्टेरॉइड टकराने वाला है। और धरती वासी के पास अब ज़िंदगी जीने के लिए सिर्फ और सिर्फ 200 दिन ही बचे है क्यों के 200 दिन के बाद वो पृथ्वी को खत्म कर देगा। इस घटना को रोकने के लिए किसी भी तरह का प्रयास करना इम्पोस्बल है मतलब के इस को किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता है। अब आगे क्या होने वाला है क्या ये दुनिया बचती है या खतम हो जाती है इन सब बातो के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

ये शो नेटफिलिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है शो के पूरे 12 एपिसोड है और हर एक एपिसोड एक घंटे का है। इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपने 12 घंटे देने ही होंगे अगर हम इस शो के बारे में बात करे तो शो में जिस तरह से 200 दिन में सब खत्म होने वाला है दिखाया गया है उस हिसाब से इस शो को और भी अट्रेक्टिव बनाया जा सकता है पर उसमे डायरेक्टर साहब नाकाम रहे ये एक सर्वाइवल सीरीज न बन सकी। पूरे शो में आपको बस बाते ही बाते सुनने के मिलती है जो कही न कहि आपको थोड़ा बोर भी कर देती है। न ही थ्रिल न ही एक्शन बस बातें ही बातें सीरीज में किसी भी प्रकार की कोई एक्साइटमेंट हमें देखने को नहीं मिलती है।

सीरीज को सिर्फ लम्बा खींचा गया है और इसको लम्बा खींचने के लिए सिर्फ और सिर्फ डायलॉग बजी के सिवा और कुछ भी नहीं किया गया है। २०० दिन बाकी है और शो में लोग चाइल्ड ट्रैफकिंग करते हुए दिखाए जा रहे है। अब जहा पर लोग मरने वाले है वहा कैसे लोग चाइल्ड ट्रैफकिंग करके पैसे कमा सकते है जब सब को पता है के सब मरने वाले है क्या शो में चल रहा था कुछ समझ में नहीं आता है। एक फादर और बेटी का बेमतब का रिश्ता इस तरह की बेमतलब की स्टोरी डालने का कोई मतलब नहीं बनता है इस टाइप की फिल्म के लिये।

फिल्म को देख कर कोई सेन्स नहीं बनता है जिस तरह से इसमें अलग अलग लोगो की सटोरी को दिखाया गया है। फिल्म देखते वक़्त ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है के ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है ये सीरीज पूरी की पूरी एक ड्रामा शो जैसा लगता है। बहुत सी चीज़ो को एक साथ दिखाने के चक्कर में ये फिल्म पूरी की पूरी फिल्म को खराब कर दिया गया। फिल्म देख कर हमें सिर्फ और सिर्फ डिसपॉइनमेंट ही मिलता है। प्रोडक्शन वैल्यू ,विजुवल ,आर्ट डिजाइन ,सेट डिजाइन ,सिनेमाटोग्राफी ,टेक्नीकल सब कुछ शो का बहुत अच्छा है। शो का bgm भी बढ़िया है शो में किस है एडल्ट शॉट भी है पर अगर हिंदी डबिंग की बात की जाये तो वो बहुत अच्छे से की गई है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment