Ghostbusters The Frozen Empire Review hindi: ये इस सीरीज की पांचवी फिल्म है जो पिछली चार सीरीज से कनेक्टेड तो है पर इसको देखने के लिए कोई जरुरी नहीं के आप ने इसकी सभी सीरीज को देखी हो तभी ये फिल्म समझ में आएगी अगर अपने इस सीरीज की चौथी फिल्म जो 2021 में रिलीज़ की गयी थी देखी होगी तब भी ये सीरीज आपकी समझ में आजायेगी।
फिल्म में दिखाया गया है के एक टीम होती है घोस्टबस्टर्स की जो अपने सिटी में भूतो,सुपर नेचुरल पावर और आत्माओ को पकड़ते है। इस बार उनको बहुत पावर फुल सुपर नेचुरल चुड़ैल को पकड़ना है जो पूरी दुनिया को खतम करने की ताक़त रखती है। अब ये टीम उस चुड़ैल को किस तरह से पकड़ते है क्या-क्या परेशानिया उठाना पड़ती है, उसे पकड़ने में ये सब जांनने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म में फ्रोज़न इम्पायर को बिलकुल लास्ट में दिखाया गया है पर उसको देख कर होश उड़ जाता है। उसको थोड़े लम्बे टाइम तक दिखाना चाहिए था पर उसको फिल्म में ज्यादा देर तक नहीं दिखाया गया।
बाकि पूरी फिल्म में वही सब देखने को मिलता है जो इसकी पिछली सीरीज में हमें देखने को मिला था। फिल्म में vfx cgi की अगर बात की जाए तो वो बहुत बढ़िया तरीके से पेश की गयी है। इसकी जितनी भी सीरीज बनाई गयी है सब के सब ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 100 मिलियन में बनाई गयी इस फिल्म ने अभी तक अगर देखे तो 177 मिलीयन डॉलर की कमाई कर ली है तो उस हिसाब से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। इस फिल्म को बच्चो के साथ भी देखा जा सकता है। अगर आप चाहे तो इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ भी बैठ कर देख सकते है। इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी बहुत अच्छा है।
आलिआ अपनी माँ और सासु माँ के बीच दिखी बेहद खूबसूरत, वाइट कलर के शरारा सूट में