Freedom At Midnight Review In Hindi :15 नवंबर 2024 को एक वेब सीरीज सोनी लिव के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की गई है जिसमे आपको भारतीय इतिहास के आजादी से पहले की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया है। इस सीरीज के टोटल 7 एपिसोड है जिनकी लेंथ लगभग 40-45 मिनट की हैं।
इन सभी एपिसोड को एक साथ सभी भरतीय भाषाओं हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ बंगाली मलयालम मराठी और इंग्लिश में रिलीज़ किया गया है।इस शो की कहानी और कांसेप्ट भले ही पुराना है।
जो आपको पहले भी कई फिल्मों में देखने को मिला होगा,लेकिन इसका रिप्रेजेन्टेशन और एक्टर्स की एक्टिंग शो को यूनिक बनाते है जिसकी वजह से ये शो इस साल के वन ऑफ द बेस्ट शो में अपना मुकाम बना चूका है।
ये एक ड्रामा शो है जिसकी कहानी फ्रीडम एट मिडनाइट नाम की एक किताब से ली गई है।इस शो में आपको मुख्य कलाकारों में बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर भारत की आजादी का सपना पूरा किया था।
PIC CREDIT IMDB
गाँधी जी का करैक्टर बखूबी निभाया है चिराग वोहरा ने –
इस शो के सभी एक्टर्स ने अपने अपने रोल को बखूबी निभाया है जैसे – सिद्धांत गुप्ता – जवाहरलाल नेहरू के रोल में,राजेंद्र चावला – सरदार बल्लभ भाई पटेल के रोल में,ल्यूक मैकगिबनी – लॉर्ड लुईस माउंटबेटन के रोल में, कोर्डिलिया बुगेजा – लेडी एडवीना माउंटबेटेन के रोल में
आरिफ ज़कारिया – मोहम्मद अली जिन्ना के रोल में इरा दुबे – फातिमा जिन्ना के रोल में,मालिश्का मेंडोसा – सरोजिनी नायडू के रोल में,राजेश कुमार – लियाकत अली कहां के रोल में,के सी शंकर – वी पी मेनन के रोल में,उर्वशी दुबे – आभा के रोल में,अहिल्या शेट्टी – इंदिरा गांधी के रोल में और सबसे ज़्यादा परफेक्ट रोल जिस कलाकार ने निभाया है वो हैं चिराग वोहरा-गांधी जी के रोल में।शो के निर्माता हैं निखिल अडवाणी
क्या है कहानी –
शो की कहानी के द्वारा भारत की आजादी से पहले की जो भी राजनीतिक और सामाजिक दशा भारत में बनी हुई थी उसे हम सबके सामने रखने की कोशिश की गई है और किस तरह आखिर भारत की आजादी का सपना पूरा हुआ था यही हमें दिखाया गया है।
अब क्यूंकि ये कहानी फ्रीडम एट मिडनाइट नाम की एक बेस्ट सेल्लिंग किताब से ली गई है जिसके राइटर अंग्रेज हैं तो इस शो में भी आपको भारतीय स्वतंत्रता संग्रामियों में थोड़ी सी विलन जैसी झलक देखने को मिलेगी।
इंडिया पाकिस्तान विभाजन को डिटेल में जानना है तो देखें ये शो –
भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर बनी आपने कई फ़िल्में अब तक देखी होंगी लेकिन इस शो में आपको हर छोटी छोटी चीज़े डिटेल में देखने को मिलेंगी। न सिर्फ विभाजन के समय की परिस्थिति बल्कि कैसे और क्यों विभाजन ज़रूरी हुआ ये सब भी आपको इस शो में दिखाया जायेगा। एक बेहतरीन शो है जिसे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए अगर आप हिस्ट्री लवर हैं तो।
कहानी में कितनी है सच्चाई, ये आपको डिसाइड करना है –
अगर आप एक भारतीय नागरिक है और भारतीय इतिहास को पढ़ चुके हैं या फिर एक अच्छे जानकार हैं तो आपको भारतीय स्वतंत्रता से जुडी सभी सच्चाई पता होगी। शो में आपको किसी विशेष राजनैतिक दल की धूमिल छवि दिखाने की कोशिश की गई है ।
और यही राजनेताओं के साथ भी किया गया है। लेकिन आपको कहानी देखकर ये तय करना है कि इस शो में कितना सच दिखाया गया है इस ऐतिहासिक टॉपिक पर कई किताबें लिखी गई है और सबने अपने अपने नज़रिये से भारतीय स्वतंत्रता को अपने लफ़्ज़ दिए है।
Sony Liv पर एक बहुत बढ़िया Web Series आई है
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) November 15, 2024
Freedom at Midnight
ये series सबको देखनी चाहिए
Whatsapp University में ठेले गए Msgs के आधार पर दिन-रात बिना किसी Research/facts/Reports के बस जो ठेला जाता है उसी को आगे बढ़ाकर जो लोग अपने दिमाग पर ताला लगा देते हैं उनको ये विशेष तौर… pic.twitter.com/6yf43Pe5qo
शो का प्रोडक्शन –
इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है। जिस तरह का स्क्रीनप्ले फ़िल्म में देखने को मिलेगा आपको मज़ा आजायेगा। हर छोटे बड़े करैक्टर का रिप्रेजेन्टेशन और उनकी एक्टिंग शो के प्लस पॉइंट है। शो देख कर आपको मज़ा आएगा फिर आपको घटनाओं की रियलिटी से मतलब नहीं रहेगा।
निष्कर्ष:
अगर आप राजनीती में रूचि रखते है और भारतीय इतिहास को जानने के उत्सुक है कि कैसे भारत और पाकिस्तान दो अलग अलग देश बने थे, क्यों और कैसे आधी रात को भारत के स्वतंत्र होने की घोषणा की गई थी तो ये शो आपके लिए है जिसका प्रोडक्शन बेहतरीन है। इस शो को आप सोनी लिव के प्लेटफार्म पर देख सकते है, जिसे मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते है।