Dragon ott release: लव टुडे से मश्हूर हुए प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन सिनेमा में धूम मचा रही है ,बहुत से लोग नहीं जानते है के प्रदीप है कौन तो सबसे पहले हम जानते है प्रदीप के बारे में,प्रदीप ने अपने इस सफर की शुरुवात “Pradeep Ranganathan” नाम के एक यूट्यूब चैनल से शुरू किया था जिसमे अब तक लगभग 668K subscribers और 47 विडिओ डाले गए है।
इसके बाद प्रतिभा से भरे हुए प्रदीप रंगनाथन ने निर्देशन में कदम रक्खा है इन्होने दो फिल्मे बनायीं कोमली,और लव टुडे यह दोनों ही फिल्मे दर्शको के द्वारा बहुत पसंद की गयी लव टुडे में में यह बतौर एक्टर भी काम करते नज़र आये लव टुडे का रिमेक बॉलीवुड की लवयापा थी जिसमे हमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान और ख़ुशी कपूर देखने को मिलीथी यह फिल्म दर्शको को कुछ ख़ास पसंद नहीं आयी है।
प्रदीप की फिल्म ड्रैगन को 21 फरवरी 2025 से तमिल भाषा के साथ सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया।

PIC CREDIT YOUTUBE
ये भी पढिये
क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?
प्रदीप रंगनाथन ड्रैगन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रदीप की इस नई फिल्म को दर्शको का भर-भर के प्यार मिल रहा है। जिस तरह से तिमिल में इसकी टिकट मिलने में मुश्किल हो रही है उसे देख कर तो ये साफ़ है के प्रदीप की फिल्म ड्रैगन ब्लॉक बस्टर की ओर बढ़ रही है। ड्रैगन का बजट था 35 करोड़ के करीब और अभी तक इसने 120 करोड़ से १३० करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह तमिल, तेलगु,कन्नड़ के साथ ही विदेश में भी अच्छा व्यवसाय कर रही है। जहा इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया, वह तमिल से किया।प्रदीप ने ड्रैगन से साबित कर दिया के हीरो के लुक की ज़रूरत नहीं है प्रतिभा की ज़रूरत पड़ती है। अब वह फिल्म उद्योग जगत में एक चर्चा के विषय बन चुके है।
हिंदी में देखे इस दिन से प्रदीप रंगनाथन ड्रैगन को
प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन फिल्म 21 मार्च से हिंदी पट्टी में रिलीज़ की जाने वाली है,जिसकी जानकारी खुद प्रदीप ने अपने एक्स के माधयम से दी है एक पोस्टर के साथ प्रदीप मज़ाकिया अंदाज़ में लिखते है के शाहरुख सलमान सभल जाओ मै आ रहा हूँ।
साऊथ में ड्रैगन की सफलता को देख कर अब इस फिल्म की बेताबी हिंदी दर्शको के बीच भी देखि जाने लगी है।

PIC CREDIT INSTAGRAM
ड्रैगन ओटीटी रिलीज़ डेट
लोकडाउन के बाद जिस तरह से ओटीटी के क्रेज बड़ा है अब लोग सिनेमा घरो में कम ओटीटी पर फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करने लगे है फिर चाहे वह टाइम के चलते हो या सिनेमा घरो के महंगे टिकिट का कारण हो, फिल्म रिलीज़ के कुछ दिनों के अंदर ही ओटीटी पर रिलीज़ कर दी जाती है। ड्रैगन के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है और युवाओ के प्रति इस फिल्म का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।
कुछ बड़ी मीडिया रिपोर्ट की माने तो ड्रैगन को 20 से 21 मार्च 2025 के बीच में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा,पर मेकर और नेटफ्लिक्स की ओर से अभी इस बात को आधिकारिक रूप से सामने नहीं लाया गया है अभी इस बात की पुष्टि भी नहीं की गयी है के यह 21 मार्च को रिलीज़ होगी भी या नहीं।
READ MORE
एडल्ट कंटेंट के साथ, सिर को घुमा देने वाली मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर देखें ये फिल्म अब हिंदी में
करीना शाहिद सालो बाद एक बार फिर दिखे साथ, करीना हुई जमकर ट्रोल