धवल ठाकुर का अभिनय और मॉडलिंग में योगदान

Published: Tue Nov, 2024 11:51 AM IST
dhaval thakur disney hotstar web series thukra ke mera pyar

Follow Us On

धवल ठाकुर हाल ही में आयी JioHotstar की बहुचर्चित वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में नजर आए हैं।जो कि अपने काम को और अपने रोल को अच्छे से निभाने में समर्थ है वह हर एक रोल में समा जाते हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर अपने रोल में जान डाल देते हैं।

मॉडलिंग में पहचान और टीवी डेब्यू

Dhaval Thakur
Image Credit: Imdb

हालांकि वे मुख्य रूप से मॉडलिंग क्षेत्र में ज्यादा फेमस माने जाते हैं जिससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। धवल ठाकुर के टीवी पर डेब्यू करने की बात करें तो इन्होंने सन 2014 में Bindass टीवी के सीरियल Love By Chance में काम किया था जिससे उन्हें एक अलग पहचान हासिल हुई थी और लोगों के बीच खासे जाने गए।
और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि धवल ठाकुर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई हैं।

मृणाल ठाकुर का करियर

मृणाल ठाकुर वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की जिसमे वे Zee टीवी के शो Kumkum Bhagya में पहली बार नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दर्जनों फिल्में की जिसमें उनकी पहली फिल्म Jersey भी शामिल है।

Dhaval Thakur Disney Hotstar Web Series Thukra Ke Mera Pyar
Image Credit: Imdb

जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, इसके बाद में रितिक रोशन की फिल्म Super 30 में भी नजर आई थी जो कि एस्पायरेंट की जिंदगी पर बेस्ड थी। साथ ही उन्होंने कुछ अलग तरह की फिल्म करने के लिए भी ट्राई किया जिसमे Lust Stories 2 शामिल है, जोकि एक एडल्ट ड्रामा फिल्म है।

ठुकरा के मेरा प्यार में धवल ठाकुर का किरदार

बात करें धवल ठाकुर की तो उन्होंने रिसेंटली एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में बताया, के वे कुलदीप के रोल को निभाने के लिए पूरी तरह से इसके किरदार में डूब गए थे जिसमें उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्होंने निर्देशक की स्क्रिप्ट पर पूरी तरह से भरोसा किया और वह जानते थे कि यह कहानी जब एक सीरीज का रूप लेगी तो धमाल मचाएगी।

सांचिता बासु का योगदान

साथ ही साथ वेब सीरीज में नजर आई एक्ट्रेस सांचिता बासु ( शान्विका ) ने भी बताया ठुकरा के मेरा प्यार सीरियल में एक बेबाक और झल्ली लड़की का रोल निभाने उनके लिए काफी कठिन था पर फिर भी उन्होंने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने रोल को एक नया आयाम दिया और इसे अच्छे से निभाया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

गोविन्द पांडे: ठुकरा के मेरा प्यार से मिली शोहरत

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment