Demon City Review hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर जापानी फिल्म हिंदी डब के साथ 27 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ की गयी है। जिसकी स्टोरी आपको इंडियन फिल्मों से काफी मिलती जुलती फील होगी।इस फिल्म को देखने के बाद आपको इंडिया की एनिमल और मारको जैसी मोस्ट थ्रिलिंग फिल्में याद आएंगी।
रनिंग टाइम 1 घंटा 46 मिनट है जिसमें आपको “सेईजी तनाका” जैसे जापान के श्रेष्ठ निर्देशक का निर्देशन देखने को मिलेगा।कहानी लिखी है मासामीचि कवाबे ने, जिसमें आपको एक्शन एडवेंचर क्राइम और थ्रिलर से भरी कहानी देखने को मिलेगी।आइये जानते हैं कैसी है इसकी कहानी, और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
डेमोन सिटी स्टोरी:
कहानी की शुरुआत “शूहेई” नाम के कैरेक्टर से होती है जो एक बहुत बड़ा क्रिमिनल है और पैसे लेकर लोगों को मारने का काम करता है।एक खतरनाक क्रिमिनल की लाइफ जीने के बाद जिंदगी उसे दोबारा मौका देती है,खुद में सुधार लाने का लेकिन तभी कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। ‘
जब हीरो के सामने उसके पूरे परिवार को मार दिया जाता है।जिसके बाद उसका गुस्सैल और खतरनाक रूप आपको देखने को मिलेगा,जब वह अपने परिवार का बदला लेने के लिए हत्यारों को ढूंढ ढूंढ कर मारता है।इस रिवेंज ड्रामा को देखकर आपको पता लगाना होगा कि वह कौन लोग हैं,जो हीरो के परिवार को मारते हैं और क्यों मारते हैं।
क्यों देखना चाहिए यह फिल्म?
अगर आप एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं तो यह जापानी फिल्म आपको पूरा मज़ा देगी जिसमें आपको बहुत ज्यादा मार काट देखने को मिलेगी वो भी जापानी टच के साथ। फिल्म की कहानी कुछ नई नहीं है अकसर रिवेंज ड्रामा में जो कहानी देखी जाती है वही आपको इसमें भी देखने को मिलेगी लेकिन इसका एग्जीक्यूशन इसे एक अलग लेवल पर ले जाता है।
फिल्म के प्लस पॉइंट:
ये एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है तो इसमें कैरक्टर्स स्पेशली विलेंस जो मास्क वगैरा पहन कर सामने आते हैं वह डार्क थीम क्रिएट करने में काफी मददगार रहते हैं।यहां आपको कोई नार्मल एक्शन नहीं देखने को मिलेगा बल्कि बैडऐस वाला एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का हीरो जिस तरह एक छोटे से हथियार से लोगों को मारता है उसके आगे जॉन विक जैसे एक्शन हीरो भी पीछे रह जाते हैं।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
यहां आपको बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जो ब्रूटालिटी से भरपूर है। उसके साथी कुछ एडल्ट कंटेंट को भी डाला गया है तो आप इसे फैमिली के साथ ना देखें। स्पेशली बच्चों के साथ बैठकर देखने वाली यह फिल्म नहीं है।
निष्कर्ष:
अगर आपको स्ट्रांग करैक्टर विलेंस देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई करें जिसमें स्ट्रांग विलेन के साथ साथ पावरफुल हीरो देखने को मिलेगा जिस तरह के स्टंट और एक्शन हीरो के द्वारा दिए गए हैं आपको सुपरनैचुरल पावर फील होगा। क्योंकि कोई नॉर्मल इंसान इस तरह के स्टंट वगैरा नहीं कर सकता।
जब आप इसको देखेंगे तो आप फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे क्योंकि कहानी एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ एक फैमिली वाली इमोशनल बॉन्डिंग भी दिखाती है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।