daughter in law of Ambani family:भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अम्बानी की बहुओ के बारे में कौन नहीं जानता जिनमे से एक की तो अभी शादी भी नहीं हुई है लेकिन हर कोई इनके नाम से परिचित है। हम बात कर रहे है राधिका मर्चेंट की जो अम्बानी परिवार की होने वाली बहू है और श्लोका जो अम्बानी की बड़ी बहू है।इन दोनो की हाई प्रोफाइल लाइफ और हायर बिजनेस स्किल की बराबरी में दूर दूर तक कोई नज़र नहीं आता है लेकिन इन्ही के परिवार की एक और सदस्य है जो श्लोका और राधिका से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। भले ही नीता अम्बानी और टीना अम्बानी एक दूसरे से बिलकुल अलग है लेकिन दोनों की बहू किसी भी मामले में एक दूसरे से कम नहीं है।
1- अनिल अम्बानी के बेटे अनमोल अम्बानी की पत्नी कृशा है काफी टैलेंटेड –
राधिका और श्लोका के अलावा कृशा के बारे में बहुत ही कम लोग है जो जानते होंगे। कृशा कोइ और नहीं बल्कि मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी के बड़े बेटे की पत्नी है और इन दोनों ने दो साल पहले शादी की थी।अनिल अम्बानी और टीना अम्बानी के दो बेटे है जय अनमोल अम्बानी और जय अंशुल अम्बानी जिनमे से बड़े बेटे अनमोल की शादी कृशा के साथ 20 फरवरी 2022 में हो गई थी।कृशा अम्बानी राधिका ईशा और श्लोका के जैसे लाइम लाइट की शुर्खियों से तो दूर है लेकिन अगर बात की जाये उनकी खूबसूरती, फैशन स्मार्टनेस बिजनेस नॉलेज और संस्कार तो अम्बानी परिवार की बहू बेटियों वाले सारे गुण कृशा में आपको मिलेंगे।
2- राधिका और श्लोका की ही तरह विदेश में पढ़ी हुई है कृशा भी –
मुंबई में जनमी कृशा शाह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई तो मुंबई में हीं की थी लेकिन आला एजुकेशन के लिए अमबानी की दो बहुओं श्लोका और राधिका की ही तरह विदेश को चुना और अपने बिजनेस स्किल डेवलपमेन्ट के लिए केलिफ़ोरनिया यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अपनी शिक्षा को अंतिम पड़ाव तक पहुँचाया।अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कृशा शाह ने UK में ही रह कर कुछ साल तक एक्सचेंजर नाम की कम्पनी में काम किया और फिर उसके बाद अपने देश को सर्व करने के लिए भारत वापसी का फैसला किया।
3- भारत में DYSCO की संस्थापक,सोशल डेवलपमेंट नेटवर्किंग को भी संभालती है अम्बानी की तीसरी बहू –
कृशा अम्बानी परिवार की वो बहू है जिनका नाम श्लोका और राधिका की तरह आम तो नहीं है लेकिन इनकी एंटरप्रीनिओरशिप काफी खास है। कृशा नीता अम्बानी की ही बहुओं की तरह इंटेलिजेंट स्किल वाली बहू है जो संस्कारो में भी पीछे नहीं है।
कृशा के पिता एक बहुत बड़े बिजनेस मैन थे जिनका नाम निकुंज शाह था उन्होंने एक कामयाब उद्योगपती की तरह अपना नाम बनाया था इनकी कम्पनी का नाम था निकुंज इंटरप्राइजेस सालों तक अपनी कम्पनी को बना कर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया और फिर उसके बाद 2021 में किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो गई।
कृशा के भाई मिशाल और कृशा ने मिलकर पिता की मौत के बाद उनकी कम्पनी को संभाला।कृशा और भाई मिशाल ने 2016 से बिजनेस में अपना योगदान दिया इसके बाद मिशाल निकुंज ग्रुप के डायरेक्टर होने के साथ साथ DYSCO के COO और कृशा इस कम्पनी की CEO है।
कृशा की एक बहन नृति भी है जिन्होंने लॉस एनजीलिस से फैशन डिज़ाइनर और जर्नलिज़्म की डिग्री हासिल की थी जो फैशन के क्षेत्र में एक ब्लॉगर की तरह अपनी पहचान बनाये हुए है।कृशा की माँ का नाम नीलम है जो फैशन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन किये हुए है और एक फैशन डिज़ाइनर की तरह कार्यरत है।
कृशा की अगर नेट वर्थ की बात करें तो करोड़ो में है कुछ सूत्रों के मुताबिक कृशा की नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ है और शादी के बाद से ही कृशा 5000 करोड़ की कीमत वाले आलीशान ABODE नाम के घर में रहती है जो वास्तव में किसी महल से कम नहीं है।