15 march Bramayugam OTT Sony Liv:ब्रमायुगम एक ऐसी फिल्म है जिसे जब सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था तब किसी को नहीं पता था के ये फिल्म इतनी डरावनी होने वाली है रिलीज़ के बाद ब्लैक एंड व्हाइट में बनी ये पूरी फिल्म आपका दिल दहला देने का सुपर पावर रखती है। ब्रमायुगम का ट्रेलर तो हिंदी में आया था पर इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में बहुत कम स्क्रीन दिए गए थे जहा पर ये फिल्म लगी भी तो वहा पर इसको मलयालम में ही रिलीज़ किया गया था ब्रमायुगम फिल्म का मलयालम दर्शको से ज्यादा हिंदी दर्शको को OTT पर आने का इंतज़ार था और अब वो इंतज़ार ख़तम होने वाला है क्युके ब्रमायुगम फिल्म को सोनी लिव पर 15 मार्च को रिलीज़ कर दिया जायेगा आप ब्रमायुगम को अब सोनी लिव पर हिंदी में देख सकेंगे।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वार २ को पूरा करेंगे 100 दिन में
ब्रमायुगम स्टोरी के बारे में
फिल्म के बारे में हम जादा कुछ तो नहीं बता सकते है अगर ज़ादा बतायेगे तो इसकी स्टोरी आपके सामने खुल जाएगी और आपको इस फिल्म को देखने में बहुत ज़ादा मज़ा नहीं आएगा फिल्म पूरी तरह से हॉरर और थ्रीलर है कई जगह पर ये आपके रोंगटे भी खड़े करती नज़र आएगी ब्रमायुगम ब्लैक एंड व्हाइट में बनाई गयी फिल्म है जो की बहुत पुराने समय की स्टोरी लगती है जब लाइट का अविष्कार भी नहीं हुआ था फिल्म देखते देखते आपको थोड़ी सी बॉलीवुड की फिल्म Tumbbad की याद जरूर दिलाती है जो की एक हॉरर फिल्म थी इस फिल्म को देख कर आपको कुछ सीन कांतारा की तरह भी लगने वाले है जिन सीन्स को देख कर आप चौक जायेगे फिल्म की कॅरियग्राफी बहुत अच्छे ढंग से की गयी है जो आपको एक अद्भुत दुनिया का अहसास कराती है।
कितनी कमाई कर ली बॉक्स ऑफिस पर ब्रमायुगम फिल्म ने
ब्रमायुगम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है sacnilk के डाटा के अनुसार इस फिल्म ने जो इंडिया नेट कलेक्शन किया है अभी तक वो है ₹ 25.82 करोड़ रूपये और वही अगर इस फिल्म के वॉर्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो वो बनता है ₹ 55.5 करोड़ रूपये का ब्रमायुगम फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रूपये होगा और उस हिसाब से इस फिल्म को हिट की श्रेणी में रक्खा जा सकता है।
किस तरह का प्रदर्शन रहा कलाकारों का फिल्म में
ब्रमायुगम फिल्म में सभी कलाकारों का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है पर मलयालम सिनेमा के पितामाह कहे जाने वाले ममूटी का ऐसा अंदाज़ आपने कभी भी इससे पहले नहीं देखा होगा ममूटी इस फिल्म में एक अलग ही तरह के कैरेक्टर में नज़र आये है उनकी एक्टिंग को देख कर हमें यकीं हो जाएगा के क्यों इनको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बाप कहा जाता है ममूटी का हर फेस इम्प्रेशन एक दम असली फील कराता है फिल्म में इनका लुक इनके बाल और इनकी मुस्कुराहट सब कुछ हमें पूरी तरह से इम्प्रेस करता है।