Heeramandi Sakal Ban Song: हीरा मंडी हसीनाओं के कपड़ो के लिए दर्शकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र

character costumes of heera mandi movie

1- संजय लीला भंसाली की मुख्य फिल्मे –

हीरामंडी संजय लीला भंसाली की वैश्यवृत्ती पर बनने वाली फिल्मों में से एक है संजय लीला भंसाली को देवदास और हम दिल दे चुके जैसी कामयाब फिल्मों के लिए जाना जाता है। और इनके अलावा उनकी मुख्य फिल्मों में प्रॉसीक्यूशन पर आधारित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है जिसमें आलिया भट्ट ने रेड लाइट एरिया में रहने वाली एक वैश्या से सोशल वर्कर बनने तक का सफ़र पूरा किया था इसके अलावा भंसाली ने वैश्याओं के लिए अपनी सिम्पेथी को दिखाने के लिए देवदास में न सिर्फ पारो और देव की कहानी दिखाई है बल्कि चन्द्रमुखी के करैक्टर के द्वारा एक वैश्या की जिंदगी का दर्द भरा पहलू भी दिखाया है.

PIC CREDIT Netflix

2- संजय लीला भंसाली की वैश्याओं के लिए इतनी हमदर्दी का क्या है राज़ –

संजय लीला भंसाली का बचपन मुंबई के रेड लाइट एरिया के पास रहकर गुजरा है उन्होंने हर रोज स्कूल से आते और जाते टाइम मात्र ₹20 में वैश्याओं को खुद को बेचते हुए देखा है। संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में इस टॉपिक पर बात करते हुए बताया था कि इस पेशे में रहने वाली औरतों को उन्होंने सालों तक लगातार देखा है वह औरतें चाहे जितना भी मेकअप लगाती हों अपने चेहरे पर लेकिन उसके पीछे उनके जीवन का जो दर्द होता है वह साफ झलकता है।

PIC CREDIT Netflix

उन्होंने अपनी रियल लाइफ में प्रॉसीक्यूशन में रहने वाली औरतों के जीवन के दर्द को देखा है और यही वजह है कि संजय लीला भंसाली इस टॉपिक पर अपनी कई फिल्में बना चुके हैं। 14 सालों के इंतजार के बाद संजय लीला भंसाली का सपना सच होने जा रहा है वर्ल्ड फेमस लाहौर के हीरा मंडी इलाके पर एक फिल्म संजय लीला भंसाली रिलीज करने वाले हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

PIC CREDIT Netflix

3- सकल बन गाने में पहने गए कपडे और जेवर आजादी के समय के साथ साथ आज के दौरान में भी है ट्रेंड में –

जिस तरह के जेवर और कपड़े सकल बन गाने में पहने गए हैं वह सालो पुराने आजादी के समय और तवायफ के ऊंचे शौक को साफ तौर पर दर्शा रहे है। लेकिन हैरत की बात यह है कि ठीक उसी तरह के पुराने ज़माने वाले कॉस्ट्यूम जैसे फारसी गरारे, हैवी वर्क वाली साड़ियां, घेरदार लहंगे, पाकिस्तानी सूट वह सब भी इस टाइम खूब ट्रेंड में है तो इस तरह की कॉस्ट्यूम के साथ संजय लीला भंसाली की आने वाली सीरीज हीरा मंडी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाएगा।इसके अलावा जिस तरह के हैवी ज्वेलरी फिल्म की खूबसूरत अदाकाराओं ने पहनी है वह भी दर्शकों की पहली पसंद बनने वाले हैं।
अगर आप भी हीरा मंडी के जैसे कीमती खूबसूरत कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक करिए-

PIC CREDIT Netflix

4- हीरा मंडी की कहानी आजादी के समय हीरामंडी की तवायफों की परिस्थितियों को दर्शाती है –

हीरा मंडी की कहानी संजय लीला भंसाली के द्वारा गड़ी गई उनके जीवन की पहली वेब सीरीज होने वाली है जिसमें आपको लगभग 25 सालों के बाद मनीषा कोइराला और संजय लीला भंसाली की जोड़ी दोबारा देखने को मिलेगी इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, शरमीन सेगल और संजीदा शेख नजर आने वाली है जो लाहौर के हीरा मंडी में रहने वाली तवायफ का रोल प्ले करेंगे।

PIC CREDIT Netflix

इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने इन खूबसूरत अदाकाराओं के द्वारा आजादी से पहले हीरा मंडी में रह रही तवायफों के जीवन पर किस तरह उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों का असर हुआ था दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की है। संजय लीला भंसाली दिखाना चाहते हैं कि जिस तरह इन तवायफों की दुनिया देखने में खूबसूरत और रंगीन नज़र आती है उनकी दुनिया में किस तरह की और कितनी कठिनाइयां भी होती हैं।

READ MORE

ये परजीवी क्या दुनिया खत्म कर सकते है देखिये नेटफ्लिक्स की ये नयी सीरीज

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment