ये परजीवी क्या दुनिया खत्म कर सकते है देखिये नेटफ्लिक्स की ये नयी सीरीज

netflix upcoming movie Parasyte The Grey 3 Body Problem Murder Mubarak

नेटफ्लिक्स हमें हमेशा से अच्छे कंटेंट देने के लिए मेहनत करता रहता है वो इस लिए के वो चाहता है के उसके यूजर उसके साथ जुड़े रहे है यही वजह है के नेटफ्लिक्स समय समय पर अपनी ओरिजनल सीरीज ,फिल्मे लाता रहता है अभी नेट्फ़्लिस्क ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये इस बात की जानकारी दी है के वो आने वाले टाइम में अपनी तीन फिल्मे लाने जा रहा है इन तीन फिल्मो के नाम है Parasyte The Grey,3 Body Problem,Murder Mubarak आइये जानते है फिल्मे कैसी होने वाली है और कब रिलीज़ की जाएगी

Parasyte The Grey

पैरासाइट द ग्रे फिल्म जो की 5 अप्रेल को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हमें देखने को मिलने वाली है इस फिल्म की तरह ही दो जापानी फिल्मे और बन चुकी है पैरासाइट द ग्रे फिल्म की मेन लीड में हमें नज़र आने वाली है जियोन सो-नी जिन्होंने 2023 में आयी एक फिल्म सोलमेट ,घोस्ट वाक ,आफ्टर माय डेथ जैसी अच्छी फिल्मो में भी काम किया है इस पैरासाइट द ग्रे सीरीज के ६ पार्ट में आने वाले है और सबसे अच्छी बात ये है के आप इसे हिंदी में भी देख सकते है ये सभी पार्ट एक साथ रिलीज़ किये जायेगे फिल्म में दिखाया जाने वाला है ।

के किस तरह से बाहरी दुनिये के कुछ परजीवी हमारी धरती पर अपने कदम रखते है धरती पर इनको ज़िंदा रहने के लिए इंसांन के शरीर की जरूरत पड़ती है जिसे वो पूरी तरह से काबू कर लेते है। ये सभी परजीवी दुनिया में अपनी एक आर्मी बनाना चाहते है फिल्म की मेन लीड पर इस परजीवी का असर नहीं होता है वो परजीवी उसको अपने वश में नही कर पाती है और इस बात की जानकारी उन खतरनाक पैरासाइट को पता चल जाती है फिल्म का ट्रेलर देखने में तो बड़ा इंटरस्टिंग लग रहा है अगर आप भी इस तरह की फिल्मे देखने के शौकीन है तब आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

3 Body Problem

ये फिल्म एक नॉवल पर आधारित है जिसके राइट्स खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स ने भारी रकम चुकाई है पहले भी इस नॉवल पर एक चाइनीज फिल्म बनाई जा चुकी है पर ये चाइनीज फिल्म अभी हिंदी या इंग्लिश भाषा में अवलेबल नहीं है ये फिल्म के सांइंस फिक्शन ड्रामा है इस फिल्म को बनाने वालो में शामिल है गेम आफ थरूर के मेकर जो इस फिल्म की यू एस पी होने वाली है ये फिल्म आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमाने वाली है। ट्रेलर की शुरवात एक डॉयलॉग से होती है जिसमे दो महीने में तीस साइंटिस्ट की मौत दिखाई गयी है।

साइंटिस्ट की इन मौतों से किसी दूसरी दुनिया के लोगो से कनेक्शन जाहरी हो रहा है आखिर क्या वजह हो सकती है इन वैज्ञानिको की मौत की कौन और क्यों इनको मार रहा है ये काफी रहस्मयी बना हुआ है जो लोगो को फिल्म देखने के लिए आकर्षित करेगा फिल्म में काफी थिरलर और एक्शन सीन देखने को मिलेंगे कुछ सीन में अलोकिक शक्ति पर विश्वास को जोड़ा गया है एक फीमेल करेक्टर क्या आपको भगवन पर विश्वास है ये कहती हुई ऊंचाई से कूदती हुई दिखाई गयी है। अब साइंटिस्ट अलोकिक शक्ति (भगवान )योद्धाओ की दूसरी दुनिया इन तीनो का आपस में क्या कनेक्शन है आपको मिस्ट्री से भरी ये फिल्म देखनी चाहिए ३ बॉडी प्रॉब्लम आपको नेट्फ़्लिस्क पर २१ मार्च को देखने को मिलने वाली है।

Murder Mubarak

मर्डर मुबारक की कहानी क्लब यू टू डेथ नामक नावेल से ली गयी है और अगर अपने इस नॉवल को एक पढ़ लिया है तब इस फिल्म को देखने में आपको मज़ा नहीं आने वाला क्युके आपको पहले से ही मर्डर करने वाले के बारे में जानकारी होगी और ये फिल्म देखने का आपका मज़ा खराब कर देगा मर्डर मुबारक नेट्फ़्लिस्क पर 15 मार्च को देखने को मिलेगी फिल्म में आपको कुछ नए चेहरे जैसे करिश्मा कपूर देखने को मिलेगी जिन्होंने काफी टाइम से फिल्मो से दूरिया बना रक्खी थी फिल्म हाई सोसोआइटी लोगो के बारे में है फिल्म का ट्रेलर देखते हुए आपको ऐसा जरूर लगेगा के इस तरह की फिल्म आपने पहले कभी देखि है।

कहानी की शुरुवात होती है एक ब्रिटश कलब और उस क्लब के मेम्बरो से ये फिल्म मैडॉक प्रोडशन बना रहा है तो इस फिल्म से हमारी अपेक्षाये और बढ़ जाती है। इस ब्रिटिश क्लब में एक मर्डर हो जाता है और इस मर्डर की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए पंकज तिरपति आते है अब मर्डर किसने किया है और क्यों किया है ये सब आपको फिल्म देख कर पता चलने वाला है। फिल्म में हमें सारा अली खान और संजय कपूर भी दिखने वाले है। 15 मार्च को आपको ये फिल्म नेटफिलिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

RAED MORE

हनुमान,ट्रोल्स बैंड टूगेदर,चुक्की तारे,ओपन हैमर इस मार्च जिओ सिनेमा पर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment