Caught Review hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक सीरीज़ जिसकी शूटिंग अर्जेंटीना में की गई है, 26 मार्च 2025 को रिलीज़ कर दी गई है। शो की कहानी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है जिसे “हार्लेन कोबेन” जैसे फेमस अमेरिकन लेखक के द्वारा लिखा गया है, जिन्हें मिस्ट्रीरियस और थ्रिलर से भरपूर नॉवेल्स लिखने के लिए जाना जाता है।
इनके नॉवेल्स पर आधारित कई शो नेटफ्लिक्स पहले भी बना चुका है, जिनमें से बेस्ट शो की कैटेगरी में आता है “द स्ट्रेंजर” नाम का शो। 2020 में रिलीज़ हुआ यह थ्रिलर शो, जिसे IMDb पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है,यह शो लोगों के द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था, जिन्हें थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस देखना पसंद है।
उन्हीं हार्लेन कोबेन के द्वारा लिखी गई एक थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर 6 एपिसोड की मिनी सीरीज़ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गई है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी। क्या आपको इस सीरीज़ को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।
कॉट (Caught) स्टोरी-
जिस तरह से इस शो के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है, एक बहुत ही मेलोडियस मोमेंट देखने को मिलता है जो आपकी फीकी सी जिंदगी में बहुत सारे रंग भर देगा। कहानी की शुरुआत एमा गैरे नाम की फीमेल कैरेक्टर से होती है जो 16 साल की एक लड़की के लापता होने के केस को सॉल्व करने की कोशिश में लगी है।
यह सब आपको इस शो में बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है। किस तरह यह लेडी इन्वेस्टिगेटर दोषी के जाल में फंसकर गलत राह पर चल देती है, यह सब देखना आपको बहुत ज़्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा। 16 साल की लड़की जो रहस्यमयी तरीके से गायब होती है, जब वो इस शो को सुलझाने की कोशिश करती है
तो खुद को जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ पाती है। क्योंकि जिस अनजान व्यक्ति के प्यार में पड़ गई है, सभी सबूत उसी कैरेक्टर की ओर इशारा करते हैं। आगे क्या होगा, किस तरह से 16 साल की लड़की को ढूंढा जाएगा और क्या गैरे को कोई इंसाफ दिला पाएगा, ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कॉट रिलीज़िंग प्लेटफॉर्म:
थ्रिलर से भरपूर यह शो जिसकी कहानी सस्पेंस थ्रिलर के साथ एंटरटेनमेंट का एक अलग डोज़ लेकर आया है, जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज के साथ देखने को मिल जाएगा। क्योंकि हिंदी डबिंग काफी अच्छी है।
इंगेजिंग बट नथिंग न्यू:
शो की कहानी बहुत ज़्यादा इंगेजिंग है जिसे आप लास्ट तक देखना चाहेंगे, लेकिन जो एक कमी आपको फील होगी वह है कहानी को लेकर जिसमें आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा। नॉर्मली ज्यादातर थ्रिलर सस्पेंस वाले ड्रामा में इस तरह की कहानी पहले ही देख चुके हैं, लेकिन फिल्म का री-प्रेजेंटेशन इतना ज़्यादा अच्छा है कि आगे क्या होने वाला है यह जानने के बावजूद आप इस शो को लास्ट तक देखकर ही उठेंगे।
शो की हैप्पी एंडिंग की गई है, जिसकी वजह से बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं है कि इसका सीज़न 2 भी रिलीज़ हो। शो का कंटेंट बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है, तो आप इस शो को फैमिली के साथ देखने की गलती न करें। सीरीज़ में बहुत सारे एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे।
हार्लेन कोबेन शो लेकिन नो हाई एक्सपेक्टेशन:
शो की कहानी हार्लेन कोबेन के द्वारा लिखी गई है, लेकिन फिर भी आप बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ न देखें। क्योंकि शो में जो कुछ भी दिखाया गया है वह आप पहले से ही बहुत सारी फिल्मों में एक्सपीरियंस कर चुके हैं, जिसकी वजह से शो की कहानी आपको पूरी तरह से हिट नहीं कर पाएगी।
लेकिन इन सबके बावजूद भी कहानी पूरी तरह से इंगेजिंग है जो आपको खुद से जोड़कर रखेगी। जिस तरह से हर एक एपिसोड का अंत एक क्लिफहैंगिंग मोड पर किया गया है, आप आगे का एपिसोड देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। एपिसोड लेंथ आपको थोड़ी सी लंबी फील होगी जो लगभग 1 घंटे के आसपास की है।
निष्कर्ष:अगर आपको इन्वेस्टिगेशन ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो यह शो आपको पूरा मज़ा देगा, लेकिन उसके लिए आपका बहुत ज़्यादा मैच्योर होना या फिर बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस रखना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
एक नॉर्मल सी कहानी जिसे आप पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं, इंटरेस्टिंग वे में री-प्रेजेंट किया गया है। शो आपको पूरा मज़ा देगा अगर आप इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज़ से देखेंगे। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
read more