Caddo Lake Review In Hindi:नेटफ्लिक्स की ‘डार्क’ सीरीज जैसी एक और फिल्म, जिसे देखकर रूह कांप जाये Max ओरिजिनल हॉरर मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म जिसे जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया है।
यह फिल्म आपको हिंदी डब में अभी देखने को नहीं मिलेगी उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 39 मिनट का समय देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर है लोगन जॉर्ज और सेलिंग हेल्ड, और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।फिल्म के मुख्य कलाकार है डायलन ओ ब्रायन,एलिज़ा स्कैन लेन, केरोलीन फॉक,लॉरेन एम्बरॉस,सैम हनिंग्स,डाइना होपर आदि
आईए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, फिल्म की कहानी कैसी है और क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी-
इस फिल्म की कहानी एक हॉरर मिस्टी फिल्म है जिसमें आपको डर के साथ कई रहस्य के पर्दे खुलते हुए दिखेंगे। फिल्म की कहानी कैड्डो लेक पर आधारित है 8 साल की एक लड़की जब कैड्डो लेक से लापता हो जाती है और उसकी तलाश शुरू होती है तो आपको हैरान कर देने वाले रहस्य का पता चलता है।
एक लड़की जिसका नाम अन्ना Anna है एक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है जिसकी तलाश उस एरिया में रहने वाले सभी लोग मिलकर करते है। कई दिनों तक लगातार ढूढ़ने पर भी उसका कोई पता नहीं मिलता है लेकिन कई ऐसे राज सामने आते है जो आपको थ्रीलिंग का एक अलग एक्सपीरियंस देंगे।कहानी बहुत ही इंगेजिंग तरीके से आगे बढ़ती है। अगर आप हॉरर थ्रीलर के शौकीन है तो ये फिल्म आपको पूरा मजा देगी।
कैसी है फिल्म की प्रोडक्शन –
फिल्म को देखने से पहले आप अपनी एक्सपेक्टेशन को बहुत ज्यादा हाई न करें। एक नॉर्मल फिल्म है लेकिन अच्छी कहानी के साथ। फिल्म की स्टार्टिंग को थोड़ा सा स्लो बनाया गया है कहानी बिल्ड अप होने में अच्छा खासा टाइम लेती है जो आपको थोड़ा डिसेपॉइंट कर सकता है लेकिन सेकेंड हाफ में कहानी उतनी ही ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है।आप लास्ट तक फिल्म का एंड देख कर ही उठेंगे।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
इस फिल्म की कहानी, आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी अगर आप डार्क मिस्ट्री थ्रीलर और सस्पेंस वाली फ़िल्में देखना पसंद करते है। फिल्म की कहानी को रिप्रेजेंट करने का तरीका, एक्टर्स की एक्टिंग सबकुछ बेस्ट है।आप फिल्म के हर एक करैक्टर से खुद को इंगेज कर पाएंगे।
फिल्म के दो करैक्टर पैरिस और एल्ली आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेंगे उनके साथ जो कुछ होता है स्पेशली पैरिस का लास्ट वाला सीन जो कहानी को काफी मजबूत बनाता है।
इस फिल्म की कहानी आपको पहले आचुकी नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज ‘डार्क’ की याद दिलाएगी। फिल्म की कहानी आधी होने के बाद जिस तरह के ट्विस्ट और टर्न्स आपको कहानी देखने को मिलेंगे वो आपको डार्क वेब सीरीज की याद दिलाएगी। अगर उस लेवल का तो नहीं लेकिन हाँ उस जैसा थ्रीलर और मिस्ट्री देखना आप पसंद करते है तो इस फिल्म को भी ज़रूर देखें लेकिन थोड़े लेस एक्सपेक्टेशन के साथ।
निष्कर्ष :
फिल्म की कहानी जो आपको रोंगटे खडे कर देने वाला एक्सपीरियंस दे, आप देखने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस फिल्म को जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर देख सकते है। फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.9* और मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।