कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

Bagheera OTT Release Date hindi

Bagheera OTT Release Date hindi:2024 की कन्नड़ सुपरहीरो फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ का कलेक्शन किया।

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्देशित और प्रशांत नील के द्वारा लिखी गई इस फिल्म को 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर साउथ लैंग्वेज में रिलीज किया गया पर अभी बघीरा फिल्म को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज नहीं किया गया है। कब तक आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिल जाएगी जानते हैं।

FILMYDRIP

PIC CREDIT X

बघीरा नेटफ्लिक्स हिंदी डब

21 नवम्बर से बघीरा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर साउथ लैंग्वेज में रिलीज कर दिया गया ,पर पिछली साउथ फिल्मों के जैसा ही इस बार भी इस फिल्म को हिंदी डब में रिलीज़ नहीं किया गया।
प्रशांत नील द्वारा लिखित और होम्बले फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के हिंदी दर्शकों को इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार है।

जिसने भी इस फिल्म को देखा है उसे या फिल्म काफी पसंद आई है इस तरह की फिल्में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलती हैं फिल्म के रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स ने इसके सभी राइट्स खरीद लिए थे पर जब नेटफ्लिक्स ने इसको अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया तो उसमें हिंदी डब्ड वर्जन शामिल नहीं था।

download

कब तक आएगा इसका हिंदी डब्ड वर्जन

बघीरा फिल्म के हिंदी राइट्स अभी आरकेडी स्टूडियो के पास है क्योंकि इन्हीं लोगों ने इसकी हिंदी डबिंग पर काम किया है आरकेडी एक इंडियन फिल्म प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है इनका एक यूट्यूब चैनल भी है बहुत बार ऐसा देखा गया है कि हिंदी डबिंग की राइट्स किसी के पास भी हो पर अगर नेटफ्लिक्स किसी फिल्म को साऊथ लैंग्वेज में रिलीज करता है इसके बाद उसके हिंदी डब्ड वर्जन को भी एक्वायर कर ही लेता है।

यह हो सकता है,कि कुछ सालों बाद यह फिल्म आरकेडी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देखने को मिल जाए। यह एक बड़ी फिल्म है और लोगों को पसंद भी आई है, इसलिए नेटफ्लिक्स इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर बन सकता है।

अब तक इस फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज कर देना चाहिए था क्योंकि इसका ओटीटी टाइम पीरियड पूरा हो चुका है हमारा यह मानना है कि यह फिल्म आपको दिसंबर के मिड में देखने को मिल सकती है पर एक बात तो क्लियर है कि इसको आरकेडी के यूट्यूब चैनल पर अभी रिलीज नहीं किया जाएगा।

कैसी है बघीरा फिल्म

इस फिल्म में आपको एक ईमानदार पुलिस वाले की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने काम को बहुत ईमानदारी से करता है। पर इसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिस वजह से उसे सुपर हीरो बनना पड़ता है।

अब वह जितने भी गुंडे हैं उनको तबाह करने की ठान लेता है ये अपने इस मिशन को किस तरह से पूरा करता है इन सब चीजों को जानने के लिए आपको बघीरा फिल्म देखना पड़ेगी।

बघीरा को हम एक इंटरेस्टिंग फिल्म की कैटेगरी में रख सकते हैं फिल्म से हमें कुछ ज्यादा उम्मीदें तो नहीं थी पर यह फिर भी अपनी उम्मीदों पर खड़ी उतरी है फिल्म अपनी बहुत सारी गलतियों के साथ-साथ हमें एंटरटेन भी करती है।

बघीरा का पहला एक घंटा काफी अच्छा है करैक्टर और एक्शन सीन कमाल है। फिल्म के पहले हिस्से में दिखाये गये सभी एक्शन सीन की सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छे से की गई है।

फिल्म में एक इमोशनल एंगल भी डाला गया है जो की अपना इंपैक्ट छोड़ता है।बीजीएम थोड़ा लाऊड है जिसे थोड़ा कम होना था। पर फिर भी यह फिल्म आपको पूरी तरह से एंटरटेन करती है, बस फिल्म का सेकंड हाफ बहुत लंबा और लेंथी रखा गया है।

फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई पर भी अच्छे से काम नहीं किया गया है फिल्म के विलन को इतना ताकतवर नहीं दिखाया गया जितना की दिखाया जाना चाहिए था।

फिल्म में जिस तरह से अवास्तविक चीजों को दिखाया गया है, इसे देखने के लिए आपको अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। श्री मुरली ने फिल्म में बहुत अच्छा काम नहीं किया है, बस औसत अभिनय करते हुए दिखाई दिए हैं। आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

READ MORE

The Piano Lesson”फिल्म में छुपे हैं कुछ राज़” कब और कहा देखे यह फिल्म

5/5 - (2 votes)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment