पहलगाम हमले से अरिजीत सिंह ने कैंसिल किया कंसर्टटिकट के पैसे किए वापस

by Anam
Arijit Singh canceled his concert due to Pahalgam attack

कश्मीर में हुए निर्दोष टूरिस्ट पर आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई ।ऐसे में सिंगर अरिजीत सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपना चेन्नई का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया जो 27 अप्रैल को होने को था।

कैंसिल किया कॉन्सर्ट:

24 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला के रख दिया।इस शोक भरे माहौल को देखते हो देश में कई आयोजनों को स्थगित किया गया है।सिंगर अरिजीत सिंह ने भी इस घटना के सम्मान में श्रद्धांजलि देते हुए 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले कॉन्सर्ट को भी स्थगित कर दिया हालांकि इस कॉन्सर्ट के लिए लोगों ने टिकट खरीद लिए थे। जिसे रिफंड करने का निर्णय लिया गया।

कई जगह हो रहे थे कॉन्सर्ट:

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट 2024 में 30 नवंबर से बंगलुरु में शुरू हुआ था जिसमें बंगलौर के साथ हैदराबाद,दिल्ली,मुंबई,और चेन्नई जैसे शहर शामिल थे।इन कॉन्सर्ट की टिकटे भी काफी महंगी बताई जा रही थी।फैंस चेन्नई कॉन्सर्ट के लिए काफी उत्साहित थे

इसमें अरिजीत सिंह अपने लोकप्रिय गाने चन्ना मेरेया,तुम ही हो,और केसरिया जैसे गाने गा कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले थे।पर पहलगाम हमले की इस दुखद घटना को देख कर अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट स्थगित करके अपनी सादगी और संवेदनशीलता को दिखाया जिसकी लोग सराहना कर रहे है।

पहलगाम हमले में क्या हुआ:

बताया जा रहा है कि कश्मीर की वादियों में पहलगाम में बहुत से पर्यटक घूमने गए हुए थे जिसमें कुछ नए जोड़े तो कुछ परिवार शामिल थे।अचानक से आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू करदी जिससे कई बेगुनाह मारे गए।घटना स्थल की कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसे देख कर हर कोई इस दर्द को महसूस कर सकता है।इस हमले के बाद सुरक्षा बड़ा दी गई है।वहीं सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता सभी इस हमले से काफी ज्यादा गुस्से में है वहीं सरकार की तरफ से सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Virunnu Review: जिओ हॉटस्टार पर देखें यह मलयालम फिल्म हिंदी डब के साथ, एक नए एक्सपीरियंस के लिए

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts