कश्मीर में हुए निर्दोष टूरिस्ट पर आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई ।ऐसे में सिंगर अरिजीत सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपना चेन्नई का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया जो 27 अप्रैल को होने को था।
कैंसिल किया कॉन्सर्ट:
24 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला के रख दिया।इस शोक भरे माहौल को देखते हो देश में कई आयोजनों को स्थगित किया गया है।सिंगर अरिजीत सिंह ने भी इस घटना के सम्मान में श्रद्धांजलि देते हुए 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले कॉन्सर्ट को भी स्थगित कर दिया हालांकि इस कॉन्सर्ट के लिए लोगों ने टिकट खरीद लिए थे। जिसे रिफंड करने का निर्णय लिया गया।
कई जगह हो रहे थे कॉन्सर्ट:
अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट 2024 में 30 नवंबर से बंगलुरु में शुरू हुआ था जिसमें बंगलौर के साथ हैदराबाद,दिल्ली,मुंबई,और चेन्नई जैसे शहर शामिल थे।इन कॉन्सर्ट की टिकटे भी काफी महंगी बताई जा रही थी।फैंस चेन्नई कॉन्सर्ट के लिए काफी उत्साहित थे
इसमें अरिजीत सिंह अपने लोकप्रिय गाने चन्ना मेरेया,तुम ही हो,और केसरिया जैसे गाने गा कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले थे।पर पहलगाम हमले की इस दुखद घटना को देख कर अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट स्थगित करके अपनी सादगी और संवेदनशीलता को दिखाया जिसकी लोग सराहना कर रहे है।
पहलगाम हमले में क्या हुआ:
बताया जा रहा है कि कश्मीर की वादियों में पहलगाम में बहुत से पर्यटक घूमने गए हुए थे जिसमें कुछ नए जोड़े तो कुछ परिवार शामिल थे।अचानक से आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू करदी जिससे कई बेगुनाह मारे गए।घटना स्थल की कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसे देख कर हर कोई इस दर्द को महसूस कर सकता है।इस हमले के बाद सुरक्षा बड़ा दी गई है।वहीं सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता सभी इस हमले से काफी ज्यादा गुस्से में है वहीं सरकार की तरफ से सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Virunnu Review: जिओ हॉटस्टार पर देखें यह मलयालम फिल्म हिंदी डब के साथ, एक नए एक्सपीरियंस के लिए


