A silent scape:सच्ची घटना पर आधारित जाने कैसी है यह फिल्म?

by Anam
A silent scape movie review in hindi

A silent scape movie review in hindi:ए साइलेंट एस्केप एक पंजाबी शार्ट फ़िल्म है जो 2023 मे आई थी यह फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

इस का योगी देवगन ने निर्देशन दिया है इस फ़िल्म को कान्स फ़िल्म फेस्टिवल से लेकर कई बड़े बड़े समारोह मे मन्नेता दी गई और अब यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल टीवी पर 11 फरवरी 2025 को स्ट्रीम किया गया है तो अगर आप भी यह फ़िल्म देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़े।

VIDEIO CREDIT YOUTUBE

फ़िल्म के कलाकार

इस फ़िल्म मे कलाकारों ने ऐसा अभिनय किया जिससे इसको काफ़ी सराहना मिली बात करें कलाकारों की तो मुख्य किरदार मे किरनप्रीत कौर ने ऑलिवर की बुआ का किरदार निभाया है। इसके अलावा गगनदीप, रूडी देवगन,कुलवंत कौर,अरविन्द कुमार और जरनल माथान जैसे कलाकार शामिल है।

कहानी क्या कहती है

कहानी एक लड़का और उसकी बुआ की है जो विदेश से पंजाब छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं, बहुत सारे एक्साइटिंग प्लांस के साथ वह खुशी-खुशी अपने परिवार से मिलते हैं पर एक रोड ट्रिप के दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा होता है।

A silent

PIC CREDIT IMDB

जिससे उनकी ज़िन्दगी बदल जाती है एक ख़तरनाक गैंग उन दोनों को किडनैप कर लेता है और फिर शुरू होता है एक नया सिलसिला आखिर वो गैंग किसका है और क्या चाहता है क्या वह दोनों उनसे बचकर वापस लौट पाएंगे या नहीं ये जानने के लिए आपको यह फ़िल्म देखनी होगी।

फ़िल्म को कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल मे मिली मंन्यता

इस फ़िल्म को रिलीज़ के बाद कृटिक्स से पॉजिटिव रेस्पोंस मिला और यह पॉलीवुड की प्रश्नसित फिल्मो मे शामिल हुई। इस क पंजाब इंटरनेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड, कैंन्स फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड और दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड मे भी शामिल किया गया काफ़ी समय से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हुआ है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

बात करे फ़िल्म के टेक्निकल एस्पेक्ट की तो फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़ा कर देने वाला वहीँ फ़िल्म की सिनामाटोग्राफी भी ज़बरदस्त है।
इसके स्क्रीन प्ले पर भी अच्छा काम किया गया है।

ओवर आल रिव्यु

अगर आप भी कुछ नया देखना चाहते है और पंजाबी फिल्म के शौकीन है तो यह आपके लिए है इस पूरी फ़िल्म मे आप स्क्रीन से नज़रे नहीं हटा पाएंगे साथ ही एक अनोखे रिश्ते की ताकत इस फ़िल्म मे दिखाई गई है साथ ही इसमें इमोशंस और क्राइम का तालमेल भी देखने को मिलेगा।

READ MORE

Pyar Ka Professor:एक अनकही कहानी,संदीपा धर और प्रणव सचदेवा की नई लव स्टोरी।

Something in The Rain:वेलेंटाइन का परफेक्ट गिफ्ट

Crime Beat Trailer:खतरनाक केस की गुत्थी में उलझी, ज़ी5 की नई फिल्म।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment