Squid Game season 3:लीक जानकारी और फुटेज:क्या है नया अपडेट?”

Squid Game Season 3

Squid Game Season 3:स्क्विड गेम सीजन 2 भले ही खत्म हो चुका है,पर अभी भी मौत का सिलसिला जारी है। जैसा कि आपने देखा इसके पहले सीजन में बहुत सारे कैरेक्टर्स को दिखाया गया था। जोकी एक एक करके मारे गए और स्क्विड गेम के सीजन 2 में भी ठीक ऐसा ही हुआ।

हालांकि सीजन 2 में बहुत ही कम लोगों की मौतें देखने को मिली,और अब इसके आने वाले सीजन 3 में और भी दिल दहला देने वाली चीजें देखने को मिलेंगी। जिनमें आपका कोई ना कोई फेवरेट प्लेयर किसी न किसी कारण से मारा जाएगा।

हालही में इसके आने वाले नए सीजन “स्क्विड गेम सीजन 3” के कुछ लीक्ड फुटेज और जानकारी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर निकल कर सामने आईं हैं। जिनमें इसके सीजन 3 को लेकर बहुत सारे खुलासे किए गए हैं। चलिए जानते हैं क्या वो खुलासे जो सीज़न 3 को और भी ज़्यादा रोमांचक बनाएंगे।

खिलाड़ियों की मौत और उनकी कहानी:

खिलाड़ी नंबर 333 (जियो मिन)

सीज़न 2 में जियो मिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीज़न 3 में वह खिलाड़ी नंबर 124 (किम सुंग-जू) के साथ मिलकर खेलेगा। दोनों एक दूसरे का साथ देंगे लेकिन उनकी दोस्ती ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। खिलाड़ी नंबर 222 (जून-ही) के कारण जियो मिन की मौत होगी। जून-ही जो जियो मिन की दोस्त है,किसी कारण से उसकी जान लेगी।

खिलाड़ी नंबर 124 (किम सुंग-जू):

किम सुंग-जू जो सीज़न 3 में जियो मिन के साथ शुरूआत करेगा। बाद में खिलाड़ी नंबर 125 (पार्क जंग-वू) और खिलाड़ी नंबर 380 (ली ह्युन-सिक) के साथ एक आखिरी लड़ाई में शामिल होगा। यह लड़ाई उन लोगों के खिलाफ होगी जो उन्हें चिढ़ाते हैं जिसमें वह खुद शामिल है। इस कोशिश में किम सुंग-जू अपनी जान गँवा देगा।

खिलाड़ी नंबर 007 (योंग-सिक):

सीज़न 2 में योंग-सिक एक बेटे के रूप में दिखाया गया था,जिसकी माँ खिलाड़ी नंबर 149 है। सीज़न 3 में वह अपनी माँ को बचाने की कोशिश में मर जाएगा। नया गेम जिसमें रस्सी का प्रयोग होगा, उसकी मौत का कारण बनेगा। यह गेम संभवतः “मंकी बार” का अपडेटेड वर्ज़न होगा जिसमें वह रस्सी में लटककर माँ को बचाने की कोशिश करेगा।

खिलाड़ी नंबर 149 (ग्यूम-जा):

ग्यूम-जा,जो योंग-सिक की माँ है, अपने बेटे की मौत से टूट जाएगी। बेटे की याद में वह आत्महत्या कर लेगी। यह घटना सीज़न 3 में भावनात्मक रूप से प्रभावशाली होगी।

खिलाड़ी नंबर 88 (देबू):

देबू एक पूर्व नेवी ऑफिसर,सीज़न 2 में डर के कारण बंदूक लेने में असफल रहा था। सीज़न 3 में उसे अपनी हिम्मत दिखाने का मौका मिलेगा। शारीरिक रूप से मजबूत होने के बावजूद अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में वह मर जाएगा।

Squid Game Season 3

PIC CREDIT X

खिलाड़ी नंबर 125 (पार्क जंग-वू):

पार्क जंग-वू,खिलाड़ी नंबर 380 (ली ह्युन-सिक) के साथ मिलकर खिलाड़ी नंबर 124 (किम सुंग-जू) और अन्य विरोधियों के खिलाफ लड़ेगा। इस लड़ाई में वह अपनी जान गँवा देगा।

खिलाड़ी नंबर 380 (ली ह्युन-सिक):

ली ह्युन-सिक पार्क जंग-वू के साथ आखिरी लड़ाई में शामिल होगा। हालाँकि इस लड़ाई में उसकी मौत का जिक्र नहीं है लेकिन यह संभव है कि वह भी प्रभावित हो।

खिलाड़ी नंबर 100 (किम डॉग हायुन):

किम डॉग-हयुन एक बूढ़ा करोड़पति है,जो बिजनेस में बर्बाद होने के बाद गेम में शामिल हुआ। सीज़न 3 में वह गेम जीतने के करीब पहुँचेगा और फिर बाहर निकलने का अनुरोध करेगा। लेकिन गेम के नियमों के कारण वह आइलैंड छोड़ नहीं पाएगा और अपनी जान गँवा देगा।

खिलाड़ी नंबर 144 (चोई सु-जिन):

चोई सु-जिन जो भविष्य देख सकती है,सीज़न 2 में प्रभावशाली थी। सीज़न 3 में वह अपनी टीम बदल लेगी लेकिन ग्रुप बदलने की कोशिश में धोखेबाजी के कारण मर जाएगी।

खिलाड़ी नंबर 222 (जून-ही):

जून-ही एक गर्भवती महिला सीज़न 3 में गेम के दौरान अपने बच्चे को जन्म देगी। बाकी खिलाड़ी फ्रंटमैन से मदद माँगेंगे,लेकिन वह मना कर देगा। खिलाड़ी नंबर 149 (ग्यूम-जा) खेल के चाकू और हेयरपिन से उसकी सी सेक्शन सर्जरी करेगी। इस दौरान जून-ही मर जाएगी लेकिन उसका बच्चा बच जाएगा और उसे आइलैंड से बाहर भेज दिया जाएगा।

फ्रंटमैन और गि-हुन का रिश्ता:

सीज़न 3 के लीक फुटेज में फ्रंटमैन और खिलाड़ी नंबर 456 (सियोंग गि-हुन) के बीच एक गहरा कनेक्शन संकेतित है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

फ्रंटमैन:

लीक में फ्रंटमैन को ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है, जो उसकी बीती जिंदगी के रहस्य को उजागर कर सकता है।

नया गेम:

“हाइड एंड सीक” का अपग्रेडेड वर्ज़न खेला जाएगा, जो संभवतः सीज़न का अंतिम गेम हो सकता है।

“ह्यूमन चेसबोर्ड” नामक गेम सीज़न की शुरुआत में होगा,जिसमें खिलाड़ी चेसबोर्ड पर खड़े होंगे।

जुन-हो की पुलिस टीम:

सीज़न 2 में दिखाई गई जुन-हो की टीम आइलैंड तक पहुँचेगी,जिसमें किराए के सैनिक भी शामिल होंगे। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की मौत संभव है।

गि-हुन का नया लुक:

सियोंग गि-हुन के बाल सिल्वर रंग के होंगे जो उनके किरदार में बदलाव का संकेत देता है।

सीज़न 3 की रिलीज़ 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगी,जब इन घटनाओं की पुष्टि होगी।

Squid Game Season 3

PIC CREDIT X

Disclaimer:

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी स्पष्ट रूप से सही होने की प्रमाणिकता हम नहीं करते। क्योंकि यह सब जानकारी सोशल मीडिया एक्स के एक लीक पोस्ट से ली गई है।

READ MORE

बुजुर्ग और एलियन की दोस्ती ये कहानी छू लेगी दिल

Upcoming Korean Drama In April:एक्शन क्राइम और थ्रिलर के डबल डोज़ के साथ इस अप्रैल को बनाएं खास

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now