अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो अप्रैल की शुरुआत में ही हम आपके लिए इस महीने रिलीज़ होने वाले सभी कंटेंट की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें आपको किस प्लेटफॉर्म पर कौन-सा ड्रामा किस डेट में देखने को मिलेगा, इससे जुड़ी पूरी इनफॉर्मेशन मिलेगी।
आइए जानते हैं अप्रैल में रिलीज़ होने वाले कोरियन कंटेंट की पूरी लिस्ट-
कर्म (Karma)
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “कर्म” नाम की एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 4 अप्रैल 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है जिसमें आपको 6 कैरेक्टर्स के चारों ओर कहानी घूमती हुई देखने को मिलेगी। इस शो में आपको पार्क हे सू जैसे कैरेक्टर देखने को मिलेंगे। सभी 6 एपिसोड को एक साथ चार अप्रैल को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
रेजिडेंट प्लेबुक (Resident Playbook)
कोरियन लैंग्वेज में बना ये शो भी अप्रैल के अपकमिंग शोज़ में से एक है जिसमें कहानी मेडिकल पर बेस्ड देखने को मिलेगी। अगर आपने पहले हॉस्पिटल प्लेलिस्ट ड्रामा देखा है तो ये शो आपको उसकी याद दिलाने वाला है। उसी सीरीज़ का स्पिन ऑफ इस शो को बनाया गया है। इस शो का प्रीमियर 12 अप्रैल को कर दिया जाएगा जिसके बाकी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किए जाएंगे। लेकिन एक बुरी खबर भी है, ये शो अभी हिंदी डब में नहीं रिलीज़ होगा।
बुलेट ट्रेन एक्सप्लोज़न (Bullet Train Explosion)
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक जापानीज़ फिल्म को 23 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा, ये फिल्म हिंदी डब के साथ देखने को मिलेगी। जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है, फिल्म की कहानी थोड़ी-सी प्रेडिक्टेबल टाइप लग रही है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 14 मिनट का टाइम निकालना होगा। एक्शन, क्राइम और डिज़ास्टर से भरपूर ये फिल्म आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगी।
वीक हीरो क्लास 2 (Weak Hero Class 2)
25 अप्रैल 2025 को एंटरटेनमेंट का धमाका लेकर नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “वीक हीरो क्लास 2” नाम की मोस्ट पॉपुलर सीरीज़ रिलीज़ के लिए तैयार है जिसमें आपको एक्शन का अच्छा-खासा डोज़ मिलेगा। इस अपकमिंग शो का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जो काफी दमदार लग रहा है, जिसने आने वाले शो की अच्छी-खासी हाइप क्रिएट कर दी है। कहानी में पुराने कैरेक्टर्स के साथ कुछ नए कैरेक्टर्स को जोड़कर इस शो के अगले पार्ट को आगे बढ़ाया गया है।
हावोक (Havoc)
25 अप्रैल 2025 को ही एक इंग्लिश फिल्म भी नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर टॉम हार्डी जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके अलावा जस्टिन कॉर्नवेल, क्वेलिन सेपुलवेडा, जिम सीज़र और लॉक हार्ट ओगिलवी जैसे कलाकारों के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। ये एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग कार्डिफ, वेल्स, UK में की गई है।
हाइपर नाइफ (Hyper Knife)
कोरियन लैंग्वेज में बनी इस सीरीज़ का प्रीमियर 19 मार्च 2025 को कर दिया गया है लेकिन अगर आपको इसके हिंदी रिलीज़ का इंतज़ार था तो ये शो हिंदी डब के साथ आपको जियो हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर 2 अप्रैल 2025 से देखने को मिल जाएगा। थ्रिलर जोनर में बना ये एक बेहतरीन शो है जिसे 8 की रेटिंग IMDb पर मिली है। शो को डायरेक्शन दिया है किम जंग ह्यून ने और मुख्य कलाकारों में पार्क यू्न बिन, सुल क्यूंग-गू, यून चान यंग आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
नुसरत भरुचा पर भड़के फैंस, वीडियो हुआ जमकर वायरल