The Electric State Final Trailer Review: एंड गेम के बाद तीसरी सबसे एक्सपेंसिव फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़,जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़

The Electric State Final Trailer Review

एंथोनी रुसो और जॉसेफ रुसो जिन्हें अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री में रुसो ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है, अमेरिका के बेस्ट फिल्म मेकर्स में से एक है जिन्हें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 4 फिल्मों को डायरेक्शन देने के लिए जाना जाता है। वह चार फिल्में कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर, कैप्टन अमेरिका: सिविल वार, अवेंजर्स:इंफिनिटी वॉर और अवेंजर्स एंडगेम के लिए जाना जाता है।

इन्हीं रुसो ब्रदर्स के द्वारा बनाई गई “द इलेक्ट्रिक स्टेट” नाम की साइंस फिक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म मार्च 2025 में रिलीज होने वाली है। यह हिंदी फिल्म रुसो ब्रदर्स के द्वारा बनाई गई एंडगेम के बाद तीसरी सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव फिल्म होने वाली है। क्या रुसो ब्रदर्स की आने वाली यह फिल्म एंडगेम की तरह ही ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का खिताब जीत पाएगी? फैन्स के दिल में यह एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है।

3 मार्च 2025 को द इलेक्ट्रिक स्टेट नाम की इस अपकमिंग फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।इस ट्रेलर से लगभग 2 महीने पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर फैंस की बेचैनी बढ़ गई थी ये जानने के लिए के कब ये फिल्म रिलीज़ होगी।आईए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी सारी जानकारी।

कैसा है फाइनल ट्रेलर?

द इलेक्ट्रिक स्टेट नाम की एक 2018 की नॉवेल पर बनी फिल्म जिसका नाम भी द इलेक्ट्रिक स्टेट है उसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें कहानी एक अनाथ लड़की से शुरू होती है जो एक एडवेंचर पर निकलती है अपने खोए हुए भाई को ढूंढने के लिए जिसके लिए उसे एक तस्कर “क्रिस पैट” का सहारा लेना पड़ता है।

ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स को 1997 में सेट किया गया है जब एडवांस टेक्नोलॉजी के यूज़ को लेकर लोगों के बीच आपसी भिड़ंत शुरू हो जाती है। बड़े-बड़े शहर रोबोट और मनुष्य के बीच हुए युद्ध की वजह से तबाह होते हुए देखने को मिल रहे हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस विश्व में मौजूद लोग दो पार्ट्स में बट चुके हैं जिनमें से एक तो वो लोग है जो रोबोट्स के ऊपर पूरी तरह से निर्भर है, लोगों के बीच अब कोई भी सोशल कोनक्टिविटी नहीं बची है।दूसरी तरफ आपको रोबोट्स की उस डिस्टोपियन दुनिया को दिखाया गया है जहाँ सिर्फ रोबोट्स ही रहते है और वो पूरी तरह से बागी हो गए है।

द इलेक्ट्रिक स्टेट कास्ट एंड बजट:

इस फिल्म को बनाने के लिए 320 मिलियन के बड़े बजट को लगाया गया है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 8 मिनट का है। इसके मुख्य कलाकारों में आपको मिली बोबी ब्राउन, क्रिस पैट, के हुय क्वान,एंड्रास मुचिट्टी, स्टेनली तुक्सी, एन्थोनी मैकी आदि बेहतरीन कलाकारों कि एक्टिंग के साथ इसको बनाया गया है।

अभी तक जो इनफार्मेशन सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग लोग फिल्म के इस टॉपिक से बहुत ज़्यादा इम्प्रेस नहीं हो रहे है। इसके पीछे वजह क्या है ये तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।

द इलेक्ट्रिक स्टेट रिलीज़ डेट:

इस साइंस फिक्शन एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म को 7 मार्च 2025 को दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment