The Hot Spot:माउंट फूजी के पास के होटल में एलियन जो करता है वेटर बन कर काम

The Hot Spot 2025 Season 1 Review Hindi

The Hot Spot 2025 Season 1 Review Hindi:द हॉटस्पॉट का सीज़न वन का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है,अभी इसका सिर्फ एक ही एपिसोड देखने को मिल रहा है बाकी के सभी एपिसोड वीकली बेस पर रिलीज़ किए जाने हैं।

द हॉटस्पॉट का सीज़न वन को जापानी भाषा में रिलीज़ किया गया है अगर इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ किया जाता तो ज्यादा अच्छा रहता, पर यहाँ पर आपको इंग्लिश सबटाइटल के साथ यह सीरीज़ समझने में थोड़ी मदद मिलेगी।

इस पूरे शो को दस एपिसोड के अंदर दिखाया जाना है। कहानी कियोमी एंडो के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देती है। जो कि एक सिंगल माँ है और इसकी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। यह जापान में माउंट फूजी के पास एक होटल में काम करती है और जैसे तैसे अपना गुज़ारा कर रही है। माउंट फूजी की अगर बात की जाये तो यह 3,776 मीटर ऊंचा पहाड़ है जिसे जापान की सबसे ऊँची चोटी भी कहा जाता है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन ‘कियोमी एंडो’ को ये पता लगता है के इनके होटल में काम करने वाला एक बंदा इंसान नहीं है इंसान नहीं से मेरा मतलब है वो एक एलियन है।तब शुरू होती है सीरीज में हॉरर कॉमेडी।

The Hot Spot 2025 Season 1 Review Hindi

PIC CREDIT mydramalist

क्यों देखे यह शो

अगर आप माउंट फूजी के फैन हैं और इसके आस पास के एरियो को देखना चाहते हैं तब यह शो आपके लिए है। शो को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तो नहीं बोला जा सकता, पर हां यह एक बार तो देखने लायक है। एलियन को लेकर कोई मिल गया जैसा कोई जादू देखने को नहीं मिलता है सीरीज में, पर हा यह फन से भरी हुई है। पूरी कहानी हमें नकली ड्रामा जैसी नहीं लगती बल्कि यह एक दम असल ज़िंदगी जैसी है।

जब कियोमी को अपने होटल में काम करने वाले एलियन के बारे में पता लगता है तब एलियन कहता है के ये बात तुम किसी को बताना मत तब वो एलियन से तो बोल देती है के नहीं बताऊंगी पर यह बात वो अपने दोस्तों से शेयर कर देती है।

The Hot Spot 2025 Season 1 Review Hindi

PIC CREDIT mydramalist

एलियन के किरदार में ‘अकिहिरो काकुता’ दिखाई दे रहे हैं इन्हें देख ऐसा लगता है के यह इस एलियन के कैरेक्टर के लिए एक दम फिट है। यह शो कोई मिल गया या क्रिश जैसा तो बिलकुल नहीं है यहाँ आपको एक सिंपल ड्रामा कॉमेडी ही देखने को मिलेगी।

द हॉटस्पॉट कुछ-कुछ रेसिडेंस एलियन के जैसी लग रही है। जिस तरह से रेसिडेंस एलियन में कॉमेडी दिखाई गई है ठीक वैसे ही इस सीरीज में भी कॉमेडी देखने को मिलती है। एक शानदार सिनेमाटोग्राफी के साथ बढ़िया कलर ग्रेडिंग इस पूरे शो में हमें देखने को मिलती है।

फिल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

गुजराती इंडस्ट्री की टॉप फाइव फिल्मों में शामिल यह कॉमेडी हॉरर फिल्म

एक परिवार के तीन पुरुषों की मजेदार और भावनात्मक प्रेम कहानियाँ

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment