58 की उम्र का हुआ, यह ऑलराउंडर बॉलीवुड स्टार, खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ईजाद किया।

Farhan akhtar birthday biography and his achivements

Farhan akhtar birthday biography and his achivements:बॉलीवुड का एक ऐसा स्टार जो ऑल राउंडर है जिसने एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन सिंगिंग फिल्म मेकिंग स्टोरी राइटिंग और यहां तक की लिरिक्स राइटिंग में भी अपना जौहर दिखाया है।

हम बात कर रहे हैं मशहूर लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर की फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 में मुंबई में हुआ था। आज फरहान अख्तर का जन्मदिन है और वह आज 51 साल के हो गए हैं। फरहान के जन्मदिन के मौके पर आज हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं।

सौतेली मां से गहरा रिश्ता-

फरहान अख्तर की मां का नाम हनी ईरानी है जिनका तलाक जावेद अख्तर से 1985 में हो गया था। उसके बाद जावेद अख्तर ने मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी से शादी कर ली साथ ही फरहान की एक बहन जोया अख्तर भी हैं जो अपनी पहली मां से हैं,जोया पेशे से एक स्टोरी राइटर है। हालांकि दोनों भाई बहन का रिश्ता शबाना आजमी से काफी अच्छा है।

दो बच्चों के बाद पहली पत्नी से ली तलाक-

फरहान अख्तर की पहली पत्नी का नाम अधुना भवानी था जिसे उन्होंने साल 2000 में शादी की थी। अधुना से फरहान की दो बेटियां हैं जिनका नाम शाक्य और अकीरा है। शादी के 17 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। फरहान और अधुना ने आपसी सहमति से 2017 में ही तलाक ले ली थी।

हालांकि फरहान ने यह भी कहा कि उनके लिए इस रिश्ते को खत्म करना आसान नहीं था,जिसका सीधा असर उनकी बेटियों पर भी पड़ेगा। फरहान अख्तर ने तलाक के 4 साल बाद 19 फरवरी 2022 को शिवानी दांडेकर से दूसरी शादी की। शादी से कुछ समय पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था।

17 की उम्र से करियर की शुरुआत की-

फरहान अख्तर अपने पिताजी की ही तरह बचपन से ही काफी टैलेंटेड थे, या फिर यूं कहें कि फरहान मल्टी टैलेंटेड बॉय थे। फरहान ने अपने पिता की पहचान का फायदा उठाकर कोई भी काम नहीं किया। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था। साल 1991 में आई फिल्म लम्हे में फरहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।

बात करें उनके निर्देशन की तो 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से बतौर निर्देशक काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई और इससे फरहान को एक अलग पहचान मिली, साथ ही इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला।

अब बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो साल 2008 में आई फिल्म रॉकऑन मे फरहान ने अपने हुनर का जलवा दिखाया इसके बहुत सारे गानों को इन्होंने खुद ही अपनी आवाज दी थी। इसमें फरहान को एक्टिंग करता देख फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे। फिल्म रॉक ऑन को नेशनल अवार्ड भी मिला था।

खुद की प्रोडक्शन कंपनी का किया निर्माण-

फरहान अख्तर को मल्टी टैलेंटेड कहा जाता है वह शायद इसलिए क्योंकि वह हर क्षेत्र में माहिर हैं जहां उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के सभी दीवाने हैं तो वहीं वे एक बेहतरीन फिल्म मेकर भी हैं। इन्होंने 1999 में रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपनी खुद का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल इंटरटेनमेंट के नाम से शुरू किया था। उनकी इस अचीवमेंट से जावेद अख्तर काफी खुश हुए थे।

सफल फिल्म निर्मित में शुमार –

एक्टिंग डायरेक्शन और सिंगिंग के साथ-साथ फरहान एक अच्छे फ़िल्म निर्माता भी हैं उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का प्रोडक्शन बहन जोया अख्तर के साथ मिलकर किया था। और यही नहीं फिल्म में फरहान कास्ट के रूप में अभिनय करते हुए भी नजर आए थे।

साल 2011 में ही फरहान ने एक और फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर काम किया जो कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म डॉन 2 थी। इसके बाद फरहान की और भी कई फिल्में बतौर प्रोड्यूसर आई जिसमें फुकरे, बंगिस्तान, बार-बार देखो,फुकरे रिटर्न, रईस और तलाश जैसी फिल्म शामिल है।

READ MORE

फैमिली के साथ गलती से भी न देखे फेक प्रोफाइल का सीजन २ जानिये क्यों ?

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment