कोरियन शो “हंटर विथ ए स्केल्पेल” एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है जिसमें कहानी मुख्य कलाकार के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जो एक एक्सपर्टीज लेकिनप्रेशन रहने वाली फॉरेंसिक रोग विज्ञानी है जो एक दिन अपने काम को करते समय 20 साल पहले लापता हुए अपने पिता के हत्या के तरीको को पहचान लेती है जिसके लिए वो सोचती थी कि अब वो मर चुके है। अब वो फैसला करती है कि अपने पिता को जो एक सीरियल किलर है, पुलिस से पहले ढूंढेगी ताकि सच्चाई का पता लग सके।
हंटर विथ स्केल्पेल नेक्स्ट एपिसोड रिलीज डेट:

शो के अभी तक चार एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं और दर्शकों को इसके पांचवे एपिसोड का इंतजार बेसब्री से था जो अब खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि इस शो के हर हफ्ते चार एपिसोड रिलीज किए जाते हैं। सोमवार से लेकर बृहस्पतिवार तक चार दिन एंटरटेनमेंट से पूरी पर तरह से भरपूर होने वाले हैं। 23 जून 2025 को एपिसोड 5 रिलीज हो चुका है और अगले 3 एपिसोड लगातार 24 25 और 26 को देखने को मिल जाएंगे। आईए जानते हैं क्या रही एपिसोड 5 की कहानी?
हंटर विथ स्केल्पेल एपिसोड 5 स्टोरी:
एपिसोड 4 में दिखाया गया था कि Se hyun को इस बात का पूरा यकीन हो गया है के ट्रेलर के नाम से मशहूर सीरियल के लिए कोई और नहीं बल्कि उसका पिता Jo Kyun है।मामले को अपने हाथ मे लेते हुए Se hyun ने एक ब्रीफिंग की तयारी की जहाँ उसने लोगों को इस बात का यकीन दिलाने का प्रयास किया कि अपराधी कोई खास नहीं बल्कि सिर्फ कूड़े का कचरा है।क्योंकि se hyun के सामने उसके पिता का मनोरोगी स्वभाव सामने आचुका था।

Se hyun को मिला पिता से जन्मदिन का तोहफा:
आपको बता दें कि Se hyun पूरी तरह से तब डर जाती है जब उसे पिता से जन्मदिन के तोहफ़े के तौर पर एक और शव मिलता है। जारी की गयी तस्वीर मे Se hyun को उसके पिता के द्वारा 20 साल बाद आयी पहली कॉल एक नया मैसेज देने की कोशिश मे है।
कहानी मे बहुत ज्यादा सस्पेंस बढ़ने वाला है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि se hyun को उसके पिता की कॉल आती है जिसके बाद उसे ये ब आभास होता है कि ज़रूर उसका पिता उसके अस पास मौजूद है।पिता को ढूंढने के लिए वो अपने आस पास कि गलियों कि छान बीन करती है।
क्या होगा अगले एपिसोड में खास?
अगले एपिसोड मे आपको पिता और बेटी का 20 साल के बाद मिलन देखने को मिलेगा। यह मिलन किस तरह से नये सस्पेंस और मिस्ट्री को खोलेगा और किस तरह की नई चुनौती पिता की कॉल दें रही है ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
दादी नानी की “भूतिया कहानी” कम बजट शानदार VFX और बाबूशान की दमदार एक्टिंग”


