5 best Korean movies:जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरियन फिल्मों और ड्रामे को पसंद किया जा रहा है भारत भी इसमें पीछे नहीं है।अगर आपने अभी तक कोरियन फिल्मों को देखने की शुरुआत नहीं की है तो आज हम आपको पांच कोरियन फिल्में बताएंगे जिनसे आप कोरियन फिल्मों को देखने की अपनी शुरुआत कर सकते हैं ।
द वैलनेस
2 घंटे 3 मिनट की द वैलनेस 8 जून 2017 को रिलीज की गयी थी जिसे आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली है वहीं अगर रोटन टोमेटो की समीक्षाओं को देखा जाए तो ये 84% है कहानी एक ऐसी लड़की की है जो बहुत भोली और सिंपल है महज़ 7 साल की उम्र में इसके पिता की हत्या कर दी जाती है ये छोटी बच्ची तब ठान लेती है कि अपने पिता का उसे बदला लेना है। पर वह अपने पिता के हत्यारे का चेहरा नहीं देख पाती बस उसे सीटी की धुन याद रहती है बड़े होकर वह एक ऐसी एजेंसी को ज्वाइन कर लेती जहां इसे जूडो कराटे के साथ-साथ फाइटिंग और बन्दुक चलाना भी सिखाया जाता है अब ये लड़की अपने पिता के हत्यारो से बदला ले पाती है या नहीं यही सब इस फिल्म में आगे देखने को मिलेगा बुलेट ट्रेन के जैसी तेजी के साथ चलने वाली यह कोरियन फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब्ड में उपलब्ध है।
स्पेस स्वीपर्स
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो की 2092 का फ्यूचर दिखाती है आईएमडीबी पर इसे 6.5 की रेटिंग मिली है कहानी में दिखाया गया है दुनिया में बहुत ज्यादा पॉल्यूशन फैल गया है जिस कारण यह दुनिया खत्म होने वाली है अब जो अमीर लोग हैं वह अंतरिक्ष में जाकर uts में रहते हैं वहीं बचे हुए गरीब लोग धरती पर ही रह रहे हैं और एक कष्टदायक जिंदगी को बिता रहे हैं अब यहां चार लोगों की एक ऐसी टीम दिखाई गई है जो स्पेस स्वीपर हैं यह अंतरिक्ष का मालवा इकट्ठा करते हैं कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब यह चार लोग अंतरिक्ष में एक ऐसी छोटी बच्ची से मिलते हैं जो की रोबोट होती है पहले तो इन्हें लगता है कि यह रोबोट हमारे लिए खतरा पैदा कर सकता है पर बाद में वह रोबोट दोस्त बन जाती है अब यह रोबोट आगे किस तरह से सहायता करती है यही सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगा एक शानदार vfx कॉमेडी इमोशनल से भारी ये कोरियन फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
सेक्टर 7
यह 2011 में आई एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसकी सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि ये कोरिया की पहली 3D फिल्म है जहां एक्शन के साथ हॉरर भी देखने को मिलेगा आईएमडीबी पर इसे 4.7 की रेटिंग मिली है। कहानी में एक ऐसी टीम दिखाई गई है जो समुद्र में जाकर काम कर रही है। समुद्र में उनके ग्रुप को एक मॉन्स्टर का सामना करना है जो कि इन लोगों को मारना चाहता है अब इस मॉन्स्टर से यह लोग खुद को किस तरह से बचाते हैं यही इस फिल्म का मेन प्लॉट है अगर आपको एनाकोंडा क्रोकोडाइल जैसी फिल्में देखना पसंद है तब यह फिल्म भी देखी जा सकती है कॉन्सेप्ट तो पुराना है पर प्रेजेंटेशन नया यह फिल्म प्राइम वीडियो की ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
द पाइरेट्स
ये फिल्म हिंदी डब्ड के साथ अवेलेबल है यहां एक ग्रुप की कहानी दिखाई गई है जो समुद्र में खजाना ढूंढने निकलते हैं पर जहां बात आए खजाने की तो खजाना ढूंढ पाना इतना आसान भी नहीं अब इस समुद्र में इन्हें कुछ अजीब भयानक रहस्यमई जीव और जानवरों का सामना करना होता है क्या ये ग्रुप खजाने को ढूंढ पाता भी है या फिर अपनी जान गवा बैठते हैं यही सब फिल्म में आगे देखने को मिलता है जहा एक्शन के साथ कॉमेडी और इमोशनल सींस की भरमार है साथ ही एक्शन के साथ साथ कुछ हिस्टोरिकल चीजों को भी पेश करने की कोशिश की गई है अगर आप मांस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्में देखने की शौकीन है तो इसे एक बार ट्राई किया जा सकता है।
हंट
ये फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी डब्ड भाषा में उपलब्ध है कहानी 1980 के दशक की दिखाई गई है जहां नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में लड़ाइयां हो रही है तभी साउथ कोरिया को पता चलता है कि नॉर्थ कोरिया ने इंटेलिजेंस को हमारे देश में भेजा है आगे कहानी नॉर्थ से आये हुए उस इंसान को ढूंढने पर है जो की साउथ कोरिया की सारी जानकारी इकट्ठा करके नॉर्थ कोरिया में भेज रहा है अगर आपको स्पाइ थ्रिलर एक्शन फिल्म में देखने का शौक है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है बहुत से ट्विस्ट और टर्न के साथ ये फिल्म मनोरंजन करने में 100% सफल रहती है।
READ MORE
Hunter With A Scalpel: अगले एपिसोड की रिलीज डेट और सस्पेंस से भरी कहानी”
दादी नानी की “भूतिया कहानी” कम बजट शानदार VFX और बाबूशान की दमदार एक्टिंग”