Sonic the hedgehog 3 review hindi:20 दिसंबर 2024 को बाकी देशों में रिलीज हो चुकी फिल्म सोनिक द हेजहॉग 3 अब जाकर इंडिया में भी रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी एडवेंचर एक्शन और स्ट्रांग एनर्जी से भरी हुई है।
Table of Contents
जिस तरह का इस फिल्म का स्क्रीन प्ले है आपको फिल्म के 1 घंटा 50 मिनट के रनिंग टाइम का पता भी नहीं चलेगा कब बीत गया।
एनीमेशन के साथ बनी यह फिल्म आपके एक्सपेक्टशंस पर एकदम खरी उतरने वाली है। 3 जनवरी 2025 को यह फिल्म इंडिया में रिलीज की गई है और रिलीज होते ही आईएमडीबी पर 7.3 स्टार की रेटिंग अपने नाम कर ली है। जिससे यह प्रूफ होता है कि यह एक बेस्ट फिल्म है ऑडियंस के सभी एक्सपेक्टशंस को पूरा करने के लिए।
सोनिक द हेजहॉग 3 कास्ट एंड वॉइस आर्टिस्ट टीम –
अगर आप सोनिक फ्रेंचाइजी की फिल्मों के फैन है या फिर इस तरह की एडवेंचर से भरी फिल्मों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको यह इनफॉरमेशन भी होगी कि सोनिक द हेजहॉग 3 एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसमें सुपरहीरो का एनीमेशन दिखाया गया है।
आईए जानते हैं फिल्म की कास्ट के बारे में और एनीमेटेड कैरक्टर्स को दी गई वॉइस किन वॉइस आर्टिस्ट की है।
जिम केरी – इवो रोबोटनिक
बेन श्रॉर्टज़ – सोनिक वॉइस
कियानू रीव्स – शैडो वॉइस
इदरीस एल्बा – नकल्स वॉइस
कॉलिन ओ – तालीस वॉइस
जेम्स मार्शडन – टॉम
टिका सम्पटर – मैड्डि
ली मजदूउब – एजेंट स्टोन
क्रिश्चटन राइटर – राक्वेल
एडम पैली – वाडे
नताशा रोथवेल – रेशेल
शेमार मूरे – रानडेल
अलीला ब्राउने – मारिया
जेम्स वोल्क – यंग वाल्टर्स
क्रिस्टो फरनानड्स – पबलो
सोनिक द हेजहॉग 3 स्टोरी-
सोनिक की अब तक पहले आ चुकी दो फिल्मों में आपको दो हेजहॉग देखने को मिले थे और अब तीसरे पार्ट में तीसरा हेजहॉग देखने को मिलेगा जिसका नाम है शैडो। अल्ट्रा पावर और एनर्जी से भरा हुआ यह हेजहॉग पूरी फिल्म में जान डालने का काम करता है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
भले ही यह फिल्म के निगेटिव कैरेक्टर है लेकिन पूरी कहानी इन्हीं तीनों के चारों ओर घूमती है। यह दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आए हैं कैसे आए हैं क्यों आए हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, लेकिन इनका मकसद सिर्फ एक ही है फिल्म में दिखाए गए इंपॉर्टेंट कैरेक्टर, “डॉक्टर” के साथ मिलकर इस पृथ्वी को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय करना।
क्या यह शैडो अपने कारनामों में सफल हो पाएगा इस तरह की कई सवालों का जवाब आपको इस फिल्म में मिल जाएगा जिसे आप अपने करीबी सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं।
क्या हिंदी में देखने को मिलेगी यह फिल्म?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह एक अच्छी फिल्म है जिसे आप हिंदी में देख कर पूरी तरह से इंजॉय कर पाएंगे तो आपको बता दें कि यह फिल्म अभी आपको हिंदी डब में देखने को नहीं मिलेगी। इस फिल्म को सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है लेकिन सबटाइटल के साथ तो आप फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्म के प्लस पॉइंट-
अगर फिल्म के थोड़े बहुत डायलॉग समझ में नहीं भी आ रहे हैं तो उससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि फिल्म की कहानी का रिप्रेजेंटेशन इतना अच्छा है कि जो कुछ सामने चल रहा है अगर आप एक डायलॉग भी बिना सुने इस फिल्म को देखेंगे तो कैरेक्टर्स की एक्टिविटी से आपको सब कुछ समझ में आएगा।
सोनिक 3 से पहले 1 और 2 को देखना है जरूरी??
अगर आप उन ऑडियंस में से हैं जिन्होंने सोनिक 1 और 2 नहीं देखे हैं और सोनिक 3 की तारीफें सुनने के बाद डायरेक्ट सोनिक 3 देखना चाहते हैं तो यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है कि आप पहले इसके फर्स्ट और सेकंड पार्ट को देखें। पहले आ चुके दोनों पार्ट्स का कनेक्शन आपको इस तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। अगर आपने पहले के दोनों पार्ट देखे हुए हैं तभी आप इसके तीसरे पार्ट से कनेक्ट हो पाएंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपने सोनिक 2 देखा था तो आपको जरूर याद होगा कि उसके लास्ट में एक क्रेडिट सीन दिखाया गया था जिसमें तीसरे हेजहॉग से इंट्रोड्यूस करा दिया गया था और अगर आप इस फ्रेंचाइजी की पुरानी ऑडियंस है तो आप यह जानने के लिए की अब आगे यह सोनिक 3 हेजहॉग कहां से आया है और क्यों आया है और क्या करने वाला है, इस फिल्म को देख सकते हैं।
और अगर आप एक फ्रेश ऑडियंस है जिसने इसको पिछले एक भी पार्ट नहीं देखे हैं तो अच्छे एक्सपीरियंस के लिए भी आपको यह शो प्रेफर किया जाता है।
निष्कर्ष:
हॉलीवुड की इस फिल्म में आपको सुपरपावर, कॉमेडी,फिक्शन, एक्शन,फैमिली ड्रामा,एलियंस, एडवेंचर और साई-फाई एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे।
फिल्म में जिम कैरी जैसे मजबूत कैरेक्टर के द्वारा एक ऐसा रोल प्ले किया गया है जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे और आपके मज़े उस समय दो गुना हो जाते हैं जब आपको पता चलेगा कि जिम कैर्री आपको डबल रोल में मिलने वाले हैं।
इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Pataal Lok season 2:पाताल लोक की दुनिया में, फिर से कदम रखने के लिए हो जाएं तैयार।