Thukra ke mera pyaar:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का नया शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ आजकल काफी चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमें धवल ठाकुर (कुलदीप) के साथ बिहार की फेमस इनफ्लुएंसर संचिता बसु (शानविका) भी दिखाई दी।
दिन पर दिन बढ़ती लोकप्रियता मिलने से शान्विका अपनी ज़मीन यानी बिहार से आज भी जुड़ी हुई हैं। जिसका जीता जागता सुबूत हमें पिछले हफ्ते ही नजर आया।
जिसमें शान्विका ठुकरा के मेरा प्यार फिल्म के हीरो यानी धवल ठाकुर के साथ बिहार की सड़कों पर लिट्टी चोखा खाती हुई नज़र आई। और साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया जिसमें, इस शो से मिलने वाले दर्शकों के प्यार से वह काफी खुश हैं। साथी उन्होंने यह भी बताया, की धवल ठाकुर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी मैच करती है और वे शो के बाहर अच्छे दोस्त भी हैं।
कौन हैं संचिता बासु-
संचिता बसु का जन्म 24 मार्च सन 2004 में बिहार के भागलपुर में हुआ था। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिक टॉक से की थी। जहां पर इन्होंने काफी नाम कमाया हालांकि टिकटोक एप्लीकेशन के भारत में बैन होने के बाद वह इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गई, और फिलहाल संचिता के 4.6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर इंस्टाग्राम पर हैं।
संचिता बसु की पहली वेब सीरीज-
आपको जानकर हैरानी होगी की संचिता ने इससे पहले भी एक वेब सीरीज की है, जोकी आहा ओटीटी प्लेटफार्म पर 2022 में रिलीज की गई थी। क्योंकि यह एक तेलुगू सीरीज थी जिस कारण भारत के अलग राज्यों में यह ज्यादा फेमस ना हो सकी।
संचिता के आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट-
अपने एक इंटरव्यू के दौरान संचिता ने अपनी दिली ख्वाहिश ज़ाहिर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका सपना है आगे चलकर वे बड़ी फिल्मों में काम करें।
क्योंकि वह बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी और शाहरुख सलमान जैसे बड़े एक्टर्स को देखकर बड़ी हुई हैं।
READ MORE
thukra ke mera pyar:क्या इस शुक्रवार होगा फिनाले या आगे आयेगे और भी एपिसोड
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?