Ghatikachalam Review: एक मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रीलर फिल्म,जिसका समाधान होगा स्पिरिचुअली या फिर कोई और सच्चाई होगी उजागर

Ghatikachalam movie Review

Ghatikachalam Review: आपने अभी तक जितनी भी हॉरर थ्रिलर फिल्म देखी है उन सब में यह फिल्म आपको एकदम नया एक्सपीरियंस देगी। फिल्म का नाम है घाटीकाचलम जिसे इनिशियली 31 मई 2025 को रिलीज किया गया था। यह फिल्म तेलुगू लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है जिसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर 24 जून 2025 को हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म की कहानी आपके सामने एक ऐसे लड़के को प्रस्तुत करती है जो मेंटली थोड़ा सा डिस्टर्ब है उसके पीछे का कारण क्या वास्तव में उसकी मानसिक स्थिति है या फिर कोई और अध्यात्म से जुड़ा हुआ सच जिसे जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म को निर्देशित किया है अमर कामेपल्ली ने और इनके साथ मिलकर कहानी लिखी है एम. सी. राजू और श्रीनिवास मलकारी ने।

Ghatikachalam Review

image credit: social media

बहुत ही इंट्रस्टिंग कहानी के साथ बनी इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका निभाते हुए निखिल देवाडूला, दुर्गा देवी और आरविका गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ और भी कई कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जिनमे शान कक्कड़, श्रीनिवास कामेपल्ली, भावना नागेंद्, जोगी नायडू, प्रभाकर, रंगाधाम,समयू रेड्डी, और अर्जुन विहान जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।

घाटीकाचलम स्टोरी:

2 घंटे के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी की शुरुआत कौशिक नाम के एक स्टूडेंट के साथ होती है जो लाख कोशिश करने के बाद भी अपना मन पढ़ाई में नहीं लगा पता है। जबकि इसकी पढ़ाई कोई ऐसी वैसी ना होकर मेडिकल लाइन की पढ़ाई होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये होता है कि यह खुद अपनी मर्जी से पढ़ने के लिए नहीं आया है बल्कि पिता के द्वारा जबरदस्ती भेजा गया है।

Ghatikachalam Review

image credit: social media

अपने हॉस्टल में रहने के दौरान कौशिक के साथ में एक घटना होती है जिसमें उसके हाथ एक कंकाल लग जाता है और इस घटना के बाद उसे अलौकिक शक्तियां मिल जाती हैं। इसके बाद उसे अलग-अलग तरह की आवाज़ सुनाई देने लगती है। यह सब आवाज है उसे क्यों सुनाई दे रही है और आखिर इस कंकाल का क्या राज है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपको हॉरर थ्रिलर फिल्मों में इंटरेस्ट है तो यह साइकोलॉजिकल ड्रामा आपको पूरा मजा देगा जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पूरी कहानी को इस तरह से नरेट किया गया है कि एक के बाद एक सीन आपका इंटरेस्ट को और ज्यादा स्ट्रांग बनते जाएंगे।

कहानी के माइनस पॉइंट:

कहानी भी आपको काफी हद तक नई देखने को मिलेगी लेकिन उसके साथ ही कई माइनस पॉइंट भी देखने को मिलेंगे जैसे की मेन स्टोरी से हटकर बहुत से ऐसे सीन दिखाना जिनका मेन स्टोरी के साथ कोई संबंध भी नहीं है और यही वजह है कि आपको कहानी थोड़ी सी लेंथी फील होगी। हिंदी डबिंग बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन अगर आप ओरिजिनल लैंग्वेज में देखना नहीं चाहते हैं तो अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

निष्कर्ष:

अगर आपके पास कुछ बहुत अच्छा देखने को नहीं है तो आप टाइम पास के लिए इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को देख सकते हैं जिसमें थोड़ा बात साइकोलॉजिकल तड़का भी देखने को मिलेगा। लेकिन उसके साथ ही अगर आप प्रो ऑडियंस है तो इस फिल्म में आपको बहुत सारी कमियां भी देखने को मिलेगी। स्टोरी लाइन थोड़े से नए पन के साथ लाने की कोशिश की है मेकर्स ने लेकिन प्रेजेंटेशन फीकी पड़ जाती है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 मे से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Salman Khan New Car: सलमान खान ने क्यों खरीदी ये महंगी कार, जानें ?

Panchayat Season 4 Ending Explain: पंचायत सीज़न 4 की एंडिंग एक्सप्लेन,हिंदी में।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now