Ameesha Patel Viral Photo: बॉलीवुड की फेमस हीरोइन मनीषा पटेल,जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी हैं। इन फिल्मों में साल 2000 में आई फिल्म “कहो ना प्यार है” और साल 2001 में आई “ग़दर एक प्रेम कथा” जैसी अमीषा की दर्जनों हिट फिल्में शामिल हैं। हालंकि अमीषा पटेल वर्तमान समय में भले ही फिल्मों में नजर ना आती हों,
पर सोशल मीडिया हैंडल्स पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं जिस पर वे कई बार अपने बोल्ड फोटोस शेयर कर चुकी हैं और अपनी इन न्यूड फोटोस के कारण अमीषा कई बार ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं, रिसेंटली एक ऐसा ही इंसिडेंट देखने को मिला जिसके कारण फिर से अमीषा चर्चाओं में बनी हुई हैं.
अमीषा पटेल की फोटो में नजर आया एडल्ट फिल्मों का स्टार:

Ameesha Patel Viral Photo
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी पिछली फिल्म ग़दर 2 में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खासा प्यार भी दिया,हालांकि ग़दर 2 के बाद अब तक अमीषा पटेल की कोई भी अन्य मूवी देखने को नहीं मिली है,लेकिन एक जगह है जहां पर अमीषा को काफी एक्टिव पाया जाता है और वह है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म। लेकिन बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ जो अमीषा पटेल को काफी नेगेटिविटी दे रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं हाल ही में शेयर किए गए एक फोटो की जिसमें “एडल्ट फिल्मों के स्टार शेक्सपियर त्रिपाठी” के साथ अमीषा पटेल नजर आ रही हैं, जैसे ही अमीषा पटेल की इस फोटो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया उसके बाद से ही यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं और अमीषा को अब जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
कमाल राशिद खान के पोस्ट ने किया आग में घी का काम:
अमीषा पटेल का वायरल फोटो जिसमें एडल्ट फिल्मों के स्टार शेक्सपियर के साथ फोटो में खड़ी हुई नजर आ रही है,जिसे मूवी रिव्यूअर और क्रिटिक केआरके द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रिपोर्ट करते हुए केआरके ने लिखा कि “अमीषा पटेल पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं, क्या अमीषा भी अब पोर्न फिल्में बनाने लगी हैं?” इसके बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला और भी ज्यादा बढ़ गया है।
Ameesha Patel with porn film star! Is Ameesha also doing porn films now? pic.twitter.com/lsQsnNxcNu
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2025
हालांकि हम आपको बता दें शेक्सपियर त्रिपाठी के साथ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल का यह फोटो अमीषा ने शेयर नहीं किया है,बल्कि इस फोटो को शेक्सपियर त्रिपाठी द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल अकाउंट से शेयर किया गया क्योंकि बीते दिनों अमीषा पटेल का बर्थडे था इसी के चलते अमीषा को बर्थडे विश करने के लिए शेक्सपियर ने या फोटो साझा किया था। जिससे यह साफ हो जाता है कि अमीषा पटेल पोर्न इंडस्ट्री से किसी भी तरह से नहीं जुड़ी हुई हैं और ना ही वह पोर्न फिल्मों में काम करती हैं, यह सब सिर्फ मात्र एक अफवाह है जिसका कोई भी आधार नहीं है।
After heavy squats the previous day i did my best to throw a 30kg weight over my head and row the same , and in the end double the weight i.e. 6O kgs on deadlifts was just some icing on the cake.🏋🏻♀️🏋🏋🏻♂️💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻 Klinton the best trainer !! Always keeps me motivated 👍🏻👍🏻👍🏻 pic.twitter.com/vNJtGvu9Xb
— ameesha patel (@ameesha_patel) May 26, 2025
READ MORE
Panchayat Season 4 Ending Explain: पंचायत सीज़न 4 की एंडिंग एक्सप्लेन,हिंदी में।
Kuber vs Sitaare Zameen Par box office,कुबेर और सितारे जमीन पर: दोनों में से किसने मारी बाजी?
Panchayat Season 4 Cliffhanger: प्रधान जी बनेंगे विधायक।
Raid 2 on Netflix:रेड 2 के अमय पटनायक अजय देवगन आ रहे हैं ओटीटी पर