धवल ठाकुर हाल ही में आयी JioHotstar की बहुचर्चित वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में नजर आए हैं।जो कि अपने काम को और अपने रोल को अच्छे से निभाने में समर्थ है वह हर एक रोल में समा जाते हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर अपने रोल में जान डाल देते हैं।
मॉडलिंग में पहचान और टीवी डेब्यू

हालांकि वे मुख्य रूप से मॉडलिंग क्षेत्र में ज्यादा फेमस माने जाते हैं जिससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। धवल ठाकुर के टीवी पर डेब्यू करने की बात करें तो इन्होंने सन 2014 में Bindass टीवी के सीरियल Love By Chance में काम किया था जिससे उन्हें एक अलग पहचान हासिल हुई थी और लोगों के बीच खासे जाने गए।
और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि धवल ठाकुर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई हैं।
मृणाल ठाकुर का करियर
मृणाल ठाकुर वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की जिसमे वे Zee टीवी के शो Kumkum Bhagya में पहली बार नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दर्जनों फिल्में की जिसमें उनकी पहली फिल्म Jersey भी शामिल है।

जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, इसके बाद में रितिक रोशन की फिल्म Super 30 में भी नजर आई थी जो कि एस्पायरेंट की जिंदगी पर बेस्ड थी। साथ ही उन्होंने कुछ अलग तरह की फिल्म करने के लिए भी ट्राई किया जिसमे Lust Stories 2 शामिल है, जोकि एक एडल्ट ड्रामा फिल्म है।
ठुकरा के मेरा प्यार में धवल ठाकुर का किरदार
बात करें धवल ठाकुर की तो उन्होंने रिसेंटली एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में बताया, के वे कुलदीप के रोल को निभाने के लिए पूरी तरह से इसके किरदार में डूब गए थे जिसमें उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्होंने निर्देशक की स्क्रिप्ट पर पूरी तरह से भरोसा किया और वह जानते थे कि यह कहानी जब एक सीरीज का रूप लेगी तो धमाल मचाएगी।
सांचिता बासु का योगदान
साथ ही साथ वेब सीरीज में नजर आई एक्ट्रेस सांचिता बासु ( शान्विका ) ने भी बताया ठुकरा के मेरा प्यार सीरियल में एक बेबाक और झल्ली लड़की का रोल निभाने उनके लिए काफी कठिन था पर फिर भी उन्होंने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने रोल को एक नया आयाम दिया और इसे अच्छे से निभाया।
READ MORE











