अमरन:जानिए कब आ रही है आपकी पसंदीदा फिल्म इस ओटीटी पर

amaran ott release date

amaran ott release date:तमिल फिल्म “अमरन” को 31 अक्टूबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया है। ‘राजकुमार पेरियासामी’ और सिवकार्थिकेयन,साई पल्लवी जैसी स्टार कास्ट के साथ अमरन के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास सुरक्षित है आप इस फिल्म को दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है ।

अमरन के बारे में

जिस तरह से मलयालम फिल्मो से फहद फ़ाज़िल ममूटी का नाम जुड़ जाने पर लोग खिचे चले जाते है सिनेमा घरो तक ठीक उसी तरह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सिवकार्थिकेयन है जो फिल्म करते नहीं बल्की इसे जीते है। भारतीय आर्मी के मेजर मुकंद के जीवन पर इस फिल्म को दर्शाया गया है। इनको कशमीर से आतंकवाद मिटाने का क्रेडिट जाता है।

फिल्म का पहला हिस्सा लम्बा टाइम लेता है रोमांस को बिल्ड करने में। साई पल्लवी आपको ‘शोक सरप्राइज़ सैटिस्फाइड’ सब कुछ करती नज़र आने वाली है। है तो ये एक साधारण प्यार मोहब्बत वाली कहानी पर ’96 फिल्म’ वाली आपको फील आती दिखेगी।

एक सीन में मुकुंद वापस कशमीर लौट रहा होता है तब साई पल्लवी अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो निकाल कर उसे देती है और बोलती है अपने पर्स में रख लो वो सीन इतना इमोशन से भरा हुआ है के आपकी आँखों से आंसू निकाल देगा।

इस फिल्म में साई पल्लवी के रोल को देख कर एक बात तो कन्फर्म हो गयी है के साई पल्लवी रामायण में सीता माँ का रोल 100% अच्छा करने वाली है। इंटरवल से पहले हमें लम्बा चेज़ और एक्शन सीन देखने को मिलता है।

निगेटिव पॉइंट

फिल्म थोड़ी लम्बी है फिल्म के दूसरे हिस्से में रोमांस दिखाने की जरूरत नहीं थी क्यू की पहले हिस्से में रोमांस दिखाया जा चुका था। फिल्म का बजट 130 करोड़ बताया जा रहा है। बजट को देखते हुए वीएफएक्स पर कम पैसा खर्चा किया गया है क्युकी फिल्म के बहुत से वीएफएक्स ऑफ फील कराते है।

पॉजिटिव पॉइंट

फिल्म अपनी एंडिंग में आपका दिल जीत लेती है,एंडिंग देख कर आपको फिल्म से जितने भी गिले शिकवे होते है सभी दूर हो जाते है। राजकुमार पेरियासामी इतना इमोशनली कनेक्ट करवा देते है फिल्म के कैरेक्टर से,के अगर फिल्म में उसके साथ कुछ भी होता है तब आप को ऐसा फील होता है के ये आपके साथ हुआ है। एंडिंग में आप लाख कोशिशों के बावजूद अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पाते है।

बजट

130 से 150 करोड़

कलेक्शन

फिल्म रिलीज़ के दूसरे दिन पर 41 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है जिस तरह से ये फिल्म दर्शको को पसंद आरही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है के जल्द ही अमरन अपने बजट को कवर करने में कामयाब रहेगी।

READ MORE

Survive:समुंद्र बन गया रेगिस्तान जिसमें फसी एक फैमिली

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment