Survive:समुंद्र बन गया रेगिस्तान जिसमें फसी एक फैमिली

Survive 2024 review in hindi

Survive 2024 review in hindi:अगर आपको भी सर्वाइवल फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि एक नई सर्वाइवल मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हुई है जो की एक ‘फ्रेंच’ मूवी है इस मूवी का नाम ‘सर्वाइव’ है। बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक अन नेचुरल घटना के कारण समुद्र में फसी फैमिली पर आधारित है।

फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह एडवेंचर कैटेगरी में आता है जिसकी लेंथ तकरीबन 1 घंटा 30 मिनट की है। मूवी के डायरेक्शन की बात करें तो इसका निर्देशन ‘फ्रेडरिक जॉर्डन’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2011 में आई फिल्म ‘स्लीपलेस नाइट’ को डायरेक्ट किया था।

कहानी- फिल्म की स्टोरी एक फैमिली से शुरू होती है जिसमें ‘टॉम’ अपने बेटे की तेरहवीं बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक बोट में अपनी फैमिली को लेकर हॉलीडे पर जाता है। जिसमें उसके साथ उसकी पत्नी ‘जूलिया’ और बेटी ‘केसी’ भी शामिल है। “टॉम एक ‘ओशियन ग्राफर’ है जो समुद्र से जुड़े जीव जंतुओं की रिसर्च करता है” पूरी फैमिली बहुत अच्छे से बोट में बर्थडे सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही होती है।

तभी जूलिया के साथ एक हादसा होता है जब वह बोर्ड से पानी में नीचे स्विमिंग के लिए जाती है पर उसके साथ कुछ अजीब होता है जहां उसे महसूस होता है कि पानी उसको बोर्ड के विपरीत दिशा में ले जा रहा है जैसे तैसे करके टॉम जूलिया को पानी से बचाता है वहीं दूसरी ओर केसी को उसके बॉयफ्रेंड के जरिए पता चलता है कि बाहर दुनिया में कुछ अजीब घटनाएं होने लगी हैं, पर वह लोग दुनिया से बेखबर बर्थडे को सेलिब्रेट करते हैं।

पर अचानक आसमान से उन्हें एक आग का गोला आते दिखाई देता है जिसे देखकर वह लोग घबरा जाते हैं फिर पता चलता है कि वह सैटेलाइटस होती है और इस तरह की कई सारी सैटेलाइट आसमान से गिरती हुई नजर आती है अचानक ऐसा क्यों हो रहा है यह कोई भी नहीं समझ पा रहा था पर फिल्म में हैरानी तब होती है जब सुबह होती है।

और वह लोग देखते हैं कि शिप के चारों ओर का पानी सूख चुका है और वह समुद्र के बीच में बीच फंसे हुए हैं। अब ऐसा उनके साथ क्यों हो रहा है और वह लोग इस सबसे कैसे बच पाएंगे इस मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी जो कि आपके नजदीकी सिनेमाघर में अवेलेबल है।

खामियां- फिल्म की कमियों की बात करें तो फिल्म की लेंथ बाकी फिल्मों के मुकाबले थोड़ी छोटी है जो की एक वेब सीरीज के एपिसोड जैसी लग रही है जिसे थोड़ा और बड़ा करके और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता था। बात करें इस फिल्म के किरदारों की तो “मेन लीड रोल में नजर आए टॉम और जूलिया की बॉन्डिंग में कुछ लचीलापन दिखाई नहीं दिया”, जिससे इन दोनों किरदारों के बीच जुड़ाव महसूस नहीं हो पाता है।

अच्छाइयां- बात करें फिल्म की खूबियों की तो पहली बड़ी खूबी इसकी कहानी का कांसेप्ट है, जो कि अपने जॉनर में काफी यूनीक है। साथ ही इस फिल्म में सर्वाइवल एलिमेंट्स कूट-कूट कर भरे गए हैं। जहां एक ओर सुनसान समंदर में एक फैमिली फसी हुई है, वहीं दूसरी ओर इस समुद्र में सरवाइव करने के लिए इनके पास कुछ ही मात्रा में खाने का सामान बचा हुआ है। स्टोरी काफी अच्छी है जिसे देखकर आप मनोरंजित महसूस करेंगे।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको सर्वाइवल फिल्में देखना पसंद है तो इस वीकेंड यह फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन के रूप में उभर कर सामने आती है। क्योंकि इस मूवी को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भी एडल्ट सीन नहीं दिखाया गया है। फिलहाल यह मूवी नेटफ्लिक्स के टॉप ट्रेंडिंग चार्ट में सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है 5/3 ⭐.

1/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment