5 big upcoming South movies in Hindi:कंगुवा फिल्म को फिलहाल अमेजॉन के प्लेटफार्म पर तमिल भाषा में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की इतनी जल्दी रिलीज की वजह यह है कि इस फिल्म का पहले ही ओरिजिनल प्रिंट में इंटरनेट पर लीक कर दिया गया था। अभी इस फिल्म को हिंदी डब्ड लैंग्वेज में रिलीज नहीं किया गया है।
अब यह आपको हिंदी डब लैंग्वेज में कब देखने को मिलेगी। तो यह फिल्म आपको सिनेमा घरों में रिलीज होने के 56 दिनों के बाद हिंदी में अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध करवा दी जाएगी अभी यह अमेजॉन प्राइम पर सिर्फ कन्नड़,तेलुगू,मलयालम,तमिल लैंग्वेज में ही दिखायी दे रही है। इसका हिंदी डब्ड वर्जन आपको 56 दिन के बाद ही देखने को मिलेगा।
थुडिक्कुम करंगल
थुडिक्कुम करंगल यह एक एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है जो कि आपको 13 दिसंबर से ज़ी एक्शन टीवी चैनल पर देखने को मिलेगी इस फिल्म को आप जी एक्शन पर शाम के 7:30 बजे देख सकेंगे हिंदी डब्ड में,इस फिल्म को टाइटल दिया गया है बाशा।
करुंगापियम
करुंगापियम यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है और इसकी हिंदी डबिंग आरकेडी फिल्म ने की है अब अगर आरकेडी स्टूडियो ने इसकी डबिंग कराई है तो डेफिनेटली डबिंग अच्छी ही सुनने को मिलेगी। इसे 13 दिसंबर से कलर्स टीवी के सिनेप्लेक्स पर दिखाया जाएगा जिसकी टाइमिंग रात के 8: 00 बजे रखी गई है और इसी टाइम पर आपको यह फिल्म जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगी।
लाल सलाम
रजनीकांत की लाल सलाम फिल्म पर कोर्ट केस हो जाने के बाद इसको ओटीटी पर नहीं लाया जा सका पर अब इसे मिडल ईस्ट में ज़ी सिनेमा ज़ी टीवी पर रिलीज किया जाना है जिसकी रिलीजिंग डेट है 16 दिसंबर शायद अभी कुछ महीने लग जाए इस फिल्म को भारत में ओटीटी या टीवी पर रिलीज के लिए।
गामी
गामी यह एक तेलुगू फेंटेसी एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है फिलहाल अभी इसे आप ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं पर यह फिल्म अभी हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं की गई है। सोर्स के मुताबिक इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा कर लिया गया है और बहुत जल्द ही आपके यह फिल्म zee5 के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर हिंदी में भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
ये भी हो सकता है कि आपको अचानक से गामी फिल्म ज़ी टीवी या ज़ी सिनेमा पर हिंदी में देखने को मिल जाए यह थी साउथ की पांच फिल्में जिन्हें जल्दी हिंदी में रिलीज किया जाएगा ऐसे ही न्यूज़ के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट फिल्मी ड्रिप पर
ये भी पढिये
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट
सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़