Rajinikanth “लाला सलाम” का टीवी प्रीमियर इस दिन

Rajinikanth Lal Salaam OTT Release Date And Time

Rajinikanth Lal Salaam OTT Release Date And Time:रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी लाल सलाम फिल्म को 9 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17.40 करोड़ का ही बिजनेस किया।

लाल सलाम में हमें ए आर रहमान की बेहतरीन म्यूजिक के साथ विष्णु विशाल विक्रांथ और रजनीकांत जैसे बड़े-बड़े एक्टर देखने को मिले थे। फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ केबीच का था। अभी तक इस फिल्म का ओटीटी प्रीमियर क्यों नहीं किया गया आइये जानते हैं।

Add a subheading

PIC CREDIT IMDB

किस ओटीटी पर रिलीज होगी लाल सलाम

लाल सलाम एक पॉलिटिकल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. जिसमें हमें पॉलिटिक्स और स्पोर्ट का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज की गई थी ,पर अभी तक इस फिल्म को ओटीटी पर इसलिए रिलीज नहीं किया गया। क्योंकि कोर्ट ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीजिंग डेट पर रोक लगा दी थी ,यही वजह है के इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग में डिले देखने को मिला।

अब लाल सलाम और रजनीकांत के फैन हैं के लिये एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है के इस फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाना है।

ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर होगी रिलीज हिंदी में लाल सलाम

लाल सलाम फिल्म को कोर्ट से अनुमति ना मिलने के बाद अब इस फिल्म को ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर प्रीमियर किया जाना है हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज किया जाना है।

पर अभी यह फिल्म इंडिया में बैन होने की वजह से भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। अभी इसको सिर्फ इंटरनेशनली रिलीज किया जाना है।अगर आप आउट ऑफ इंडिया रहते हैं तब आप इस फिल्म को ज़ी सिनेमा ज़ी टीवी पर देख सकेंगे।

किस दिन और डेट में रिलीज होगी लाल सलाम

लाल सलाम फिल्म को 14 दिसंबर से हिंदी डब लैंग्वेज में ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर रिलीज किया जा रहा है पर अभी यह फिल्म सिर्फ इंडिया के बाहर रिलीज की जाएगी भारत में इसे इसके केस के खत्म होने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म का सेंसिटिव टॉपिक होने से लाल सलाम को रिलीज़ के टाइम पर ही कुवैत में बैन कर दिया गया था पर रजनीकांत का नाम जुड़ा होने की वजह से इस फिल्म की अभी भी विदेश में बहुत डिमांड है।

इस डिमांड को देखते हुए ही ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी ने इसे इंडिया से बाहर रिलीज करने का फैसला लिया लाल सलाम में विष्णु मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं वही रजनीकांत कैमियो के रोल करते नजर आएंगे।

READ MORE

अइला फिर से सलामन और आमिर एक साथ अंदाज़ अपना-अपना 2

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment