सनी देओल की बॉर्डर मूवी रिलीज डेट

sunny deol border movie releasing date

जब से यह अनाउंसमेंट की गई है कि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता, जो कि उमराव जान की असिस्टेंट डायरेक्टर और पलटन फिल्म की प्रोड्यूसर रह चुकी हैं, निधि दत्ता ने अब बॉर्डर 2 को बनाने की योजना बना ली है।

बॉर्डर 2, बॉर्डर 1 का सीक्वल होने वाली है और इसमें हमें सनी देओल के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी देखने को मिलेंगे। कुछ समय पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि 2024 के अंत में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

निधि दत्ता ने इस फिल्म को लिखा है और वह इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। निधि का पूरा मन था कि यह फिल्म नवंबर 2024 में शुरू हो जाए, पर कुछ कारणों से यह संभव नहीं हुआ।

अब बॉर्डर 2 की शूटिंग 6 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। एक पूर्व आर्मी मेजर, निधि दत्ता और अनुराग सिंह की इस फिल्म को रियलिस्टिक बनाने में मदद कर रहे हैं, जिससे 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को सही से दर्शकों के सामने दिखाया जा सके। गदर 2 की कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा हैं, और वह डिजाइनर कपड़ों के लिए पूर्व मेजर की सलाह ले रही हैं।

मेजर साहब हर एक चीज पर ध्यान दे रहे हैं, फिर वह चाहे फिल्म में दिखाए जाने वाले कपड़े हों या फिर चलने-फिरने का ढंग, वो इन सभी चीजों को असल तरह से पर्दे पर दिखाना चाहते हैं।

पूर्व मेजर निधि दत्ता को सिर्फ कॉस्ट्यूम के बारे में ही नहीं बता रहे हैं, बल्कि उन्हें 1971 में इस्तेमाल की जाने वाली राइफल और बम-बंदूकों के बारे में भी डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

जिससे उस समय पर जिस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था, वे हथियार फिल्म में दिखाए जा सकें। बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी भी देखने को मिलेंगे।

जनवरी 2025 में इसकी शूटिंग वरुण धवन के साथ शुरू की जाएगी, इसके बाद दिलजीत दोसांझ और सनी देओल के साथ फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है कि शुरुआती दौर में फिल्म की शूटिंग एक्शन में होगी या फिर ड्रामा में की जाएगी। सोर्स की मानें तो बॉर्डर 2 के जनवरी 2025 से ड्रामेटिक सीन की शूटिंग शुरू की जाएगी, इसके बाद इसके एक्शन सीन शूट होंगे।

फिलहाल हम तो इस बात से ही खुश हैं कि बॉर्डर 1 का सीक्वल दोबारा हमें देखने को मिलने वाला है। एक बार फिर हमें बॉर्डर फिल्म में सनी देओल की दमदार भूमिका दिखाई देगी, जो पाकिस्तान से लोहा लेते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म आपको 2026 के मध्य में देखने को मिल सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sonu Sood Fateh Teaser Review: क्या सोनू सूद की फ़तेह जॉन विक,किल ,एनिमल को लायेगी घुटनो पर ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment