5 big Upcoming South Indian Movies:बगीरा 31 अक्टूबर लकी भास्कर 31 अक्टूबर कंगुवा 14 नवम्बर मटका १४ नवम्बर पुष्पा 2 ६ दिसम्बर
बगीरा 31 अक्टूबर
बीते कुछ दिनों में हमे बहुत सी पेन इंडिया फिल्मे देखने को मिली है। बाहुबली पुष्पा केजीएफ तो बड़े बजट की फिल्मे थी छोटे बजट की फिल्म जैसे कांतारा रिलीज़ हुई और हिंदी दर्शको ने इसे बहुत प्यार दिया अभी जल्दी ही प्रशांत नील के द्वारा लिखा गया बगीरा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। बगीरा का पोस्टर बहुत पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था।
इस फिल्म की दो ऐसी चीज़ है जो इसे इंट्रेस्टिंग बनाती है नंबर एक है होम्बले फिल्म्स जिसने केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मो का निर्माण किया है। दूसरा है प्रशांत नील जिन्होंने केजीएफ वन केजीएफ टू सलार जैसी फिल्मे बनायीं है । बगीरा का ट्रेलर अभी सिर्फ कन्नड़ और तेलगु में रिलीज़ हुआ है इसका मतलब ये है के इसे हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जायेगा।
लकी भास्कर 31 अक्टूबर
वेंकी एटलुरी की आपलोगो ने श्री मजनू,वाथी जैसी फिल्मे तो देखि ही होंगी,अब वेंकी एटलुरी अपनी एक और तेलगु फिल्म लेकर आरहे है जिसका नाम है लकी भास्कर इस फिल्म में हमें देखने को मिलेंगे दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी, ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ की जानी है। फिल्म की कहानी 80 से 90 के दशक के बीच की दिखाई जाएगी। फिल्म में दुलकर सलमान एक बैंक में काम करते दिखेंगे। 31अक्टूबर से ये फिल्म सिर्फ तीन भाषा में रिलीज़ की जानी है तेलगु तमिल और मलयालम में।
लकी भास्कर रिलीज़ के एक हफ्ते के बाद हिंदी में देखने को मिलेगी लकी भास्कर को सिंघम अगेन और भूल भुल्ल्या की वजह से एक हफ्ता लेट किया जा रहा है।
कंगुवा 14 नवम्बर
कंगूवा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है कंगूवा का मतलब होता है आग जैसी ताकत रखने वाला इंसान। कंगूवा का ट्रेलर भी किसी फायर से कम नहीं है। सूर्या और बॉबी देवल की ये एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है। ट्रेलर को देख कर लग रहा है ये पास्ट और फ्यूचर की कहानी होने वाली है इसके ट्रेलर में एक्शन और फैंटसी को एक साथ जोड़ कर दिखाया गया है।
फ़िलहाल ट्रेलर देखकर इसकी कहानी का अनुमान लगाना थोड़ा कठिन है।फिल्म की मेकिंग एक्टिंग और सिनेमाटोग्राफी शानदार दिखायी दे रही है। फिल्म का बजट 350 करोड़ का है। इस फिल्म में सूर्या 13 अलग-अलग किरदार में दिखायी देने वाले है। बॉबी देओल के ऐसे रूप को देख कर हिंदी दर्शको में फिल्म के लिये उत्सुकता बढ़ती हुई नज़र आरही है। कंगुवा का म्यूज़िक दिया है देवी श्री प्रसाद ने जिन्होंने इससे पहले पुष्पा का म्यूज़िक दिया था कंगुवा की सारी कास्ट एंड क्रू शानदार है।
मटका 14 नवम्बर
14 नवम्बर को मटका फिल्म आरही है ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे करुणा कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की लीड में हमें वरुण तेज मीनाक्षी चौधरी नोरा फतेही किशोर नवीन चंद्र अजय घोष देखने को मिलेंगे। ये फिल्म वरुण तेज की पहली पेन इंडिया फिल्म होने वाली है टीजर देख कर पता लगता है के इस फिल्म के लिये वरुण तेज ने बहुत मेहनत की है। मटका एक आम आदमी की कहानी है जो अपनी हिम्मत और हौसले से मटका किंग बनता है।
पुष्पा 2 ६ दिसम्बर
पुष्पा २ रिलीज़ के पहले दिन पर ही इतना पैसा बना लेगी जितना पुष्पा १ ने लाइफ टाइम कलेक्शन में कमाया था। पुष्पा २ का बजट 500 करोड़ तक पहुंच गया है। 9 सौ करोड़ फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही कमा लिये है खबर है के पुष्पा 2 की ओटीटी ,डिजिटल डील म्यूज़िक को ऊंचे दामों में बेचा गया है। सिर्फ पैसा नहीं पुष्पा के कंटेंट में भी दम दिखने वाला है। पुष्पा 3 की अनाउसमेंट भी पुष्पा २ के क्लाइमेक्स में देखने को मिलेगा।
इस बार पुष्पा २ में हमें किसी बॉलीवुड एक्टर का कैमियो भी देखने को मिल सकता है इस बात की कन्फर्मेशन मिल चुकी है।एनिमल फिल्म में बॉबी देओल की आवाज़ देने वाले सौरव सचदेवा पुष्पा २ में एक सीक्रेट रोल में दिखाये जायेगे इस बार भारत से जापान तक जाती दिख सकती है। पुष्पा २ जल्द ही हमें इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा।
READ MORE