Bougainvillea review in hindi:मलयालम इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘बोगेनविलिया’ है।फिल्म का जॉनर क्राईम थ्रिलर है। इसकी लेंथ २ घंटा ८ मिनट की है।मूवी का डायरेक्शन ‘अमर नीरद’ ने किया है
जिन्होंने इससे पहले २०२२ में आई फिल्म भीष्मा परवम का निर्देशन किया था।”फिल्म की कहानी एक ऐसी लेडी की है जिसे (एनट्रोग्रेड रेट्रोग्रेड एमनेसिया) हो जाता है जिसके कारण इंसान को भूलने की बीमारी लग जाती है”।
कहानी- फिल्म की स्टोरी ‘रॉयस’ (कुंचाको बोबन) और ‘रीथू’ (ज्योतिर्मयी) की कहानी पर बेस्ड है जोकि एक शादीशुदा जोड़ा है। जिनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था और हसी खुशी ये दोनो जिंदगी में आगे बढ़ रहे थे ।
तभी एक दिन ऋतु रॉयस एक दर्दनाक एक्सीडेंट के शिकार हो जाते है ,जिसमे किसी की जान तो नहीं जाती लेकिन शुरुआती उपचार के बाद यह पता चलता है कि ऋतु एक भयानक बीमारी के चपेट में आ चुकी है जिससे इंसान किसी चीज को याद नहीं रख पाता चाहे वो उसके घर की लोकेशन हो या फिर उसके पति या बच्चों के नाम।
इस बीमारी से ग्रस्त पेशेंट छोटी से छोटी और बड़ी बड़ी चीजों को मिनटों में भूल जाता है।कहानी में आगे एंट्री होती है ‘डेविड कोशी’ (फहद फाजिल) की जोकि एक पुलिस इंस्पेक्टर है और एक लड़की के मिसिंग केस के सिलसिले में ऋतु से पूछताछ करता है।
लेकिन जैसे कि रितु को भूलने की बीमारी है जिसके कारण रितु डेविड को कुछ भी जानकारी नहीं दे पाती।फिल्म की आगे की कहानी में बहुत से ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि आपके नजदीकी सिनेमाघर में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी सपोर्टिव है। जिससे इसके हर एक सीन में ग़ज़ब की पकड़ महसूस होती है। बात करें इसके सिनेमाटोग्राफ़ी की तो ये
‘अनेंड सी चंद्रन’ ने की है जोकि लाजवाब है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नजर नहीं आती।
खामियां- मूवी की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जो की काफी स्लो चलती है जिसके कारण थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है, हालाकि फिल्म में “भूलने का एंगल” ऐड किया गया है। जो कि इसकी कहानी को पूरी तरह से संभाल लेता है। स्टोरी में पुलिस इन्वेस्टिगेशन की कड़ी काफी कमजोर नजर आई है जिसे और भी ज्यादा थ्रिलिंग बनाया जा सकता था।
फ़ाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको पुलिस इन्वेस्टिगेशन फिल्में देखना पसंद है, तो आप इसे बेझिझक रिकमेंड कर सकते हैं। जो कि आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। फिल्म पूरी तरह से नीड एंड क्लीन है इसमें किसी भी प्रकार का वल्गर तथ्य नहीं दिखाया गया है जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
READ MORE