Amazon prime video series call me bae trailer review: साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर2 से डेब्यू करने वाली अनन्य पांडे लेकर आ रही है धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनी एक मज़ेदार कॉमेडी ड्रामा वेबसीरीज़।
जिसमें अनन्या बहुत ही अमीर घराने की लड़की होती है जिसके आगे नौकर चाकर घूमते हैं और अचानक वह गरीब हो जाती है।
कोलिन डी कुन्हा द्वारा निर्देशित कॉल मी बे सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर को आने वाली है जिसका ट्रेलर कुछ दिन पहले आ चुका है चलिए जानते हैं क्या है इसके ट्रेलर में।
ट्रेलर में दिखा अनन्या का नया अंदाज़
ट्रेलर को देख कर ऐसा लगता है जैसे कोई सपना हो अनन्या एक बेहद अमीर घराने में है जहा वे लगजुरियस जिंदगी जी रही है अनन्या पांडे की लाइफ स्टाइल किसी क्वीन से कम नहीं लग रही।
ये रोल अनन्या पांडे पर ऐसा फिट हो रहा है जैसे बस यही एक एक्ट्रेस है जो इस रोल के लिए फिट है।
सीरीज़ की बीजीएम भी अच्छी और वहीं डायलॉग भी काफी ज़बरदस्त लग रहे हैं।
जहां पर एक चौकीदार से अनन्या कह रही है कि मजबूरियों से मैं गुजर रही हूं भैया उनके जवाब में वो चौकीदार कहता है “कि आपकी मजबूरियां जहां से शुरू होती हैं वहां तक पहुंचना ही तो हमारा सपना है”।
ट्रेलर में वीर दास की एंट्री होती है जो एक खड़ूस बॉस का किरदार निभा रहे हैं, वैसे तो वीर दास ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आते हैं देखते हैं कि यहां पर यह क्या कमाल करते हैं।
क्या है कॉल मी बे की कहानी
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो बहुत अमीर खानदान से ताल्लुक रखती है जहां उसके पास महंगी से महंगी गाड़ी है वही उसकी वार्डरोब ब्रांडेड कपड़ों से भरी हुई है उसने मिडिल क्लास लाइफ
को कभी दूर से भी नहीं देखा है अचानक उसके फैमिली वाले उसे छोड़ देते हैं उसके कार्ड डिक्लाइन हो जाते हैं और वह गरीब हो जाती है यह लड़की और कोई नहीं बेला का किरदार निभा रही अनन्य पांडे
हैं फिर वह मुंबई जाती है जौब की तलाश के लिए जहां उसे ऐसे मकान में रहना पड़ता है जहां की छत पर टपकती होती है मुंबई में ऑटो रिक्शा से सफर करना पड़ता है और बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है
क्या बेला अच्छी जॉब पाकर एक अच्छी लाइफ जी पाएगी या फिर से उसे अपनी पुरानी लाइफ वापस मिलेगी या नहीं यह देखने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी।
ट्रेलर को देखकर कहा गया हॉलीवुड फिल्मों की सस्ती कॉपी
हर किसी का अपना अपना ओपिनियन होता है जहां कुछ लोग यह ट्रेलर देखकर इस वेब सीरीज का वेट कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस वेब सीरीज के लिए नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं,अनन्या पांडे की वेबसीरीज को कुछ ट्रोलर होलीवुड फिल्मो की सस्ती कॉपी बताते नजर आए तो कुछ ने अनन्या पांडे को ओवर एक्टिंग की दुकान बता दिया।
वहीं दूसरी तरफ अनन्या के फैंस ट्रेलर देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे अब देखना यह है कि यह वेब सीरीज आने के बाद क्या रंग लाती है।