काफी लंबे समय से चर्चाओं में चल रही एक्ट्रेस हिना खान,जोकि पिछले दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाई गई थीं। हालांकि वर्तमान समय में भी हिना खान का कैंसर ट्रीटमेंट जारी है जिसके फोटोस आए दिन हिना अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करती रहती हैं।
हालही में हिना खान ने साउथ कोरिया ट्रिप भी किया था,इसी दौरान हिना ने अपने कई फोटोस भी साझा किए, जिन्हें शेयर करके हिना ने काफी खुशी भी ज़ाहिर की,क्योंकि नई जगह पर जाकर वह काफी खुश थीं। हालांकि आज 4 जून 2025 के दिन अचानक एक काफी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जोकी हिना खान की शादी से जुड़ी हुई है।
हिना खान हस्बैंड:
आज बुधवार 4 जून 2025 के दिन एक्ट्रेस हिना खान की ओर से काफी बड़ा अपडेट साझा किया गया। जो कि उनकी शादी को लेकर है,इसके फोटोस हिना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किए। हिना खान के होने वाले हस्बैंड की बात करें,तो इनका नाम रॉकी जयसवाल है,

जी हां सही सुना आपने यह वही रॉकी जयसवाल हैं,जोकी काफी लंबे समय से हिना खान के साथ रिलेशनशिप में थे,रॉकी जयसवाल एक बिजनेसमैन हैं जोकी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं,जिनके प्रोडक्शन हाउस में विशलिस्ट और डोरमैन जैसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं।
हिना खान के पति का धर्म क्या है:
एक्ट्रेस हिना खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, तो वहीं उनके पति रॉकी जयसवाल एक नॉन मुस्लिम घराने से हैं। क्योंकि रॉकी जयसवाल मारवाड़ी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। साथ ही अगर बात करें रॉकी जयसवाल के धर्म की तो वह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं।
रॉकी जयसवाल का जन्म भारत के कोलकाता शहर में हुआ था। हालांकि हिना खान और रॉकी जयसवाल दोनों के ही धर्म अलग अलग हैं फिर भी इस तरह से दो अलग धर्म के लोगों की शादी होना एक काफी बड़ी बात है।

रॉकी जयसवाल की नेटवर्थ:
रिसेंटली शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस हिना खान के पति रॉकी जयसवाल कोई मामूली व्यक्ति नहीं बल्कि रॉकी के पिता की एक बड़ी स्टील फैक्ट्री है अर्थात रॉकी जयसवाल इस स्टील फैक्ट्री के मालिक है। हालांकि रॉकी जैस्वाल का मन बिजनेस में काम और बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा लगा करता था जिसके कारण रॉकी ने इवेंट मैनेजमेंट किया, हालांकि साल 2009 में रॉकी को फिल्म इंडस्ट्री में घुसने का मौका मिला,
जिसमें उन्होंने राजशाही के डायरेक्शन में बना शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की टीम में प्रोड्यूसर सुपरवाइजिंग करने का मौका मिला। और आगे चलकर रॉकी जयसवाल ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी “हीरोस फॉर बेटर फिल्म्स” खोली,जिसने वर्तमान समय में कई फिल्में प्रोड्यूस की,साथ ही साथ रॉकी जयसवाल का एक क्लॉथिंग ब्रांड भी है,जिसका नाम कैच katch clothing है।
दोनों कपल्स के बीच गहरा तालमेल:
रॉकी जयसवाल जोकी काफी लंबे समय से हिना खान के साथ रिलेशनशिप में बने हुए थे जिन्होंने हिना खान को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी उनका साथ नहीं छोड़ा।
बीते दिनों एक यूट्यूब चैनल पर दीए हुए इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में बात की थी,जिसमें हिना ने खुलासा किया कि उनके बॉयफ्रेंड काफी रॉकी जयसवाल हर हाल में उनके साथ हैं साथ ही रॉकी के बिना वह खुद की लाइफ को इमेजिन भी नहीं कर सकती।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Rambha Birthday 2025: एक फिल्म ने कर दिया बर्बाद,कहां है बॉलीवुड की यह हसीना







