Priyanka Tyagi Net worth: टिक टॉक से लेकर इंस्टाग्राम की हॉट और स्टाइलिश इन्फ्लूएंसर प्रियंका त्यागी की जाने कितनी है अर्निंग

Priyanka Tyagi Net worth 2025

Priyanka Tyagi Net worth: आज कल बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के अलावा सोशल मीडिया स्टार्स का अपना एक अलग स्वैग है।वह अपने कंटेंट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन करते है और अच्छी खासी कमाई भी करते है।आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम और यूट्यूब की क्वीन प्रियंका त्यागी के बारे।

प्रियंका त्यागी उम्र,परिवार और बॉयफ्रेंड:

प्रियंका त्यागी एक एक्ट्रेस,मॉडल,सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर है इनका जन्म 15 मार्च 1994 में उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था।हालांकि वह अब मुंबई में रहती है। प्रियंका 31 साल की हो गई है उनकी फैमिली में उनकी मां सरिता त्यागी,पिता विशेष त्यागी,

Priyanka Tyagi

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM@priyankatyagi03

दो भाई पुलकित त्यागी और राहुल त्यागी और एक बहन दीपांशी त्यागी है।बात करे उनके बॉयफ्रेंड की तो वह ज्यादातर वीडियो में क्षितिज ढोलकिया के साथ नजर आती है और उन्हें ही प्रियंका का बॉयफ्रेंड बताया जाता है हालांकि खुद प्रियंका ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

टिकटॉक से यूट्यूब तक का सफर:

प्रियंका त्यागी प्रोफेशन से एयर होस्टेस है साथ ही वह एक्टिंग और मॉडलिंग भी करती है वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है पर उनको पहचान सोशल मीडिया से मिली। प्रियंका ने टिकटोक से वीडियो बनाना स्टार्ट किया था इसके बाद जब टिकटोक भारत में बैन हो गया तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू की।प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स है जिसपर वह अब तक 769 पोस्ट डाल चुकी है।

उनका इंस्टाग्राम अकाउंट priyankatyagi03 के नाम से है वहीं बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 22 मार्च 2021 में की थी जिसपर अब तक 14.7 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है और वह अपने यूट्यूब चैनल पर 1.2k विडियोज अपलोड कर चुकी है।

Priyanka Tyagi Youtuber

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM@priyankatyagi03

प्रियंका त्यागी वायरल वीडियो:

एक टाइम था जब इन्फ्लूएंसर मलाइका अरोड़ा की वॉक की कॉपी कर के वीडियो बनाते थे।उसी समय प्रियंका ने भी मलाइका अरोड़ा की वॉक की कॉपी की थी और यह वीडियो वायरल हो गया था जिससे उनके चैनल की काफी ग्रोथ हुई।इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी कंटेंट,स्किन केयर और फैशन से रिलेटेड वीडियो बनाती है।उनकी हॉटनेस,सुंदरता और स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस सबको अपनी ओर आकर्षित करता है।

प्रियंका त्यागी अर्निंग:

प्रियंका त्यागी की यूट्यूब विडियोज पर काफी अच्छे व्यूज आते है उनके यूट्यूब चैनल लास्ट 30 दिनों में अब तक लगभग 53 मिलियन व्यूज आ चुके है बात करे उनकी यूट्यूब अर्निंग की तो सोशल ब्लेड की रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका त्यागी की महीने की यूट्यूब इस्टीमेट अर्निंग $466 – $1.88K डॉलर हैं इसी के साथ अगर बात करे 1 साल की यूट्यूब कमाई 5.5k से 22k डॉलर पहुंचती है।

जिसे अगर इंडियन रुपए में देखा जाए तो लगभग 4 लाख 27 हजार रुपय से 1 करोड़ 88 लाख रुपय के लगभग बनते है।
इसके अलावा वह ब्रांड कॉलेब्रोशन से भी अच्छी कमाई करती है।

READ MORE

War 2 Promo Release Date: वॉर 2 प्रोमो रिलीज होगा इस दिन, क्रिकेट टीम के सामने

Rithvik Dhanjani Arrest Video: रित्विक धनजानी के अरेस्ट विडियो की सच्चाई।

Harshali Malhotra birthday: बजरंगी भाई जान की छोटी सी मुन्नी,के जलवे देख रह जाएंगे दंग

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now