भोजपुरी गायिका kareena Pandey एक शो के लिए लेती है इतनी मोटी फीस Youtube कमाई जानकर उड़ेंगे होश।

भोजपुरी गायिका kareena Pandey एक शो के लिए लेती है इतनी मोटी फीस Youtube कमाई जानकर उड़ेंगे होश।

Kareena Pandey YouTube Earnings Breakdown: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आए दिन कोई न कोई हिट एल्बम देती ही रहती है। इन हिट एल्बम में करीना पांडे के गाने अक्सर सुनने को मिलते है करीना पांडे ने अपना नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री और गायिका के रूप में शामिल कर लिया है।

करीना पांडे संगीता, सविता पांडे यह बहने एक साथ ही रहती हैं और साथ में ही गाने गाती हैं उनके गानों को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है।

करीना पांडे (Kareena Pandey) शो फीस और यूट्यूब अर्निंग

करीना पांडे का खुद का यूट्यूब चैनल है ” पांडे सिस्टर ऑफिशियल”के नाम से इस , यूट्यूब चैनल पर डेढ़ लाख से ज्यादा इनके सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं जिसके हर एक वीडियो पर मिलियन से ज्यादा व्यू आते हैं ।

Kareena Panday

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

सोशल ब्लेड Socialblade वेबसाइट के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक यह बहने अपनी यूट्यूब चैनल से हर महीने $1.9K – $31K रुपए कमाती है जिसे अगर रुपए में देखा जाए तो यह बनता है। 1,58,650 रुपये से 25,88,500 रुपये तक।

वहीं अगर इनके स्टेज प्रोग्राम की फीस के बारे में बात की जाए तो यह आपने एक स्टेज प्रोग्राम के लिए १ लाख से 2 लाख के बीच रुपए चार्ज करती हैं।

ज़ी न्यूज़ के अनुसार करीना पांडे (Kareena Pandey)भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उस समय सुर्खियों में आई थी जब इन पर इल्जाम लगा था भोजपुरी सुप्रसिद्ध सिंगर शिल्पी राज के गाने को चुराने का वह गाना था “उड़नबाज रजऊ” कुछ समय बाद इस बात की पुष्टी भी हुई कि यह गाना सच में सिंगर शिल्पी राज का ही था।

READ MORE

Flying Beast Ritu Rathee Video : इस बड़े यूट्यूबर ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा गुड बाय।

जाने मघी फिल्म इंडस्ट्री के सोनू यादव और सिमरन आर्या की जाति क्या है?

Housefull 5 Advance Booking : हाउसफुल 5 ने रिलीज़ से पहले कमाए इतने रूपये।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now