आम्रपाली दुबे भोजपुरी गाने: यूट्यूब क्वीन आम्रपाली और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित करती रही है। यह जोड़ी जब भी यूट्यूब पर अपना गाना लेकर आई, तब-तब दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया। आम्रपाली और निरहुआ के गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं।
आज हम निरहुआ के उस रोमांटिक गाने की बात करने जा रहे हैं, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले गानों से कुछ हटकर दिखाई देता है। गाने का नाम है ‘मरून कलर साड़िया’। इस गाने को यूट्यूब पर 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ मिलकर काफी फिल्में की हैं। जब-जब यह जोड़ी एक साथ दिखाई दी है, तब-तब इंटरनेट पर हंगामा मचता दिखा है।

इन दोनों के गाने जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज होते हैं, वैसे ही धमाल मचाने लगते हैं। ‘मरून कलर साड़िया’ की अगर बात की जाए, तो यह गाना बहुत ही मीठा और सुनने में शानदार है। इस छोटे से गाने को जितनी बार भी सुना जाए, उतनी बार यह कम लगता है। इसमें ना तो चोली का जिक्र किया गया है, ना ही ढोडी का, और ना ही देवरा का। यह एक परफेक्ट भोजपुरी रोमांटिक गाने की तरह दिखाई देता है।
आम्रपाली और निरहुआ का यह गाना फिल्म ‘फसल’ का है। गाने में निरहुआ एक बार फिर से आम्रपाली के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। गांव के परिवेश में फिल्माया गया यह गीत में आम्रपाली मांग में सिंदूर भरे और कानों में बालियां पहने गजब की सुंदर दिखाई पड़ रही हैं। अगर बात करें फिल्म ‘फसल’ की, तो इसमें दिनेश लाल निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, और विनीत विशाल दिखाई दिए थे।
निरहुआ और आम्रपाली की यह जोड़ी अब भी रोमांटिक जोड़ी के रूप में ही जानी जाती है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर उपलब्ध है। जिस तरह से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी दर्शको के द्वारा पसंद की जाती रही है ठीक उसी तरह से दिनेश लाल और आम्रपाली की जोड़ी को भी प्यार मिलता रहा है।
READ MORE
Bhojpuri Song:निरहुआ और आम्रपाली का नौ साल पुराना यह गाना आज भी गर्दा उड़ा रहा है
The traitors :अपूर्वा मखीजा पर इस बार भड़के सुधांशु पांडे,आशीष विद्यार्थी पर बोली थी अपूर्वा
Kabul Web Series:देखे ‘काबुल’ अब हिंदी में अफगानिस्तान के सबसे मुश्किल समय की अनकही कहानी