Arshi saifi YouTube earnings: बीते कुछ समय में यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर अपने अलग अलग टैलेंट और रोजमर्रा की जिंदगी को शेयर करते हुए लाखों की कमाई की है।उन्हीं में से एक है अर्शी सैफी जो अपने यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई करती है।
अर्शी सैफी के चैनल का नाम ‘अर्शी सैफी’ ही है जिसपर वह अपने रोजमर्रा के लाइफस्टाइल, कुकिंग टिप्स और पति के साथ प्यार भरे मोमेंट शेयर करती है।अर्शी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी उनके यूट्यूब चैनल पर 13.8 लाख के सबस्क्राइबर है जिस पर वह अब तक 805 वीडियोस डाल चुकी है। इसमें उनकी लांग वीडियो और शॉर्ट्स दोनों शामिल है।इन सभी वीडियो पर अब 661 मिलियन व्यूज आ चुके है।

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM@___arshi_saifi
अर्शी सैफी परिवार:
अर्शी शादी से पहले से ही यूट्यूब चैनल चला रही थी और उनके सबस्क्राइबर उनकी लाइफ स्टाइल और डेली रूटीन को देखना पसंद करते थे। उनके घर में उनकी दो बहने और माता पिता है इसके अलावा अर्शी ने आशीष से साल 2024 में फरवरी के महीने में इंटरफेथ मैरिज की है।
हालांकि दोनों ही अपने अपने धर्म को फॉलो करते है और अब वह अपने पति के साथ अपने ससुराल में रहती है साथ ही वह शादी के बाद भी अपनी यूट्यूब फैमिली से जुड़ी हुई है।अब उनकी वीडियो में उनके पति आशीष भी नजर आते है।

PHOTO CREDIT: INSTAGRAM@___arshi_saifi
इंस्टाग्राम पर भी है एक्टिव:
यूट्यूब के अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती है साथ ही इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 17.4k फॉलोवर्स हैं और वह अब तक 33 पोस्ट शेयर कर चुकी है।हालांकि अर्शी इंस्टाग्राम से ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहती है।
यूट्यूब की अर्निंग:
अर्शी सैफी बाकी यूट्यूबर्स की तरह यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर लेती है यह पैसा इन्हें यूट्यूब,ब्रांड्स कोलैबोरेशन और स्पॉन्सरशिप से मिलता है सोशल ब्लेड की रिपोर्ट की मुताबिक अर्शी सैफी की यूट्यूब महीने की इस्टीमेट अर्निंग 9.5 k डॉलर से 151 k डॉलर तक हो जाती है।हिंदी में सात लाख तिरानवे हज़ार दो सौ पचास रुपये से एक करोड़ छब्बीस लाख आठ हज़ार पांच सौ रुपये के बीच में हो सकती है।यह उनके वीडियो पर आए व्यूज पर निर्भर करता है।
READ MORE