2020 में एक चाइनीस फिल्म रिलीज की गई थी जिसका रनिंग टाइम लगभग 2 घंटे के आसपास का है। यह फिल्म एडवेंचर हॉरर एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। इस चाइनीस फिल्म के इनिशियल रिलीज 19 जून 2020 में की गई थी।
इसको अब हिंदी डब में दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। हिंदी के साथ-साथ यह फिल्म आपको तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देखने को मिल जाएगी। एडवेंचर हॉरर और थ्रिलर से भरी यह फिल्म आपको कब और कहां देखने को मिलेगी कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है आईए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब।
वेलोसिरेपटर मूवी स्टोरी –
इसकी कहानी की शुरुआत प्लेन में सवार कुछ ऐसे साइंटिसट्स के ग्रुप के साथ होती है जो एक प्रोफेसर की तलाश में घने जंगल की सैर कर रहे होते हैं। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब यह प्लेन क्रैश होकर घने जंगल में गिर जाता है।
प्लेन में सवार सभी साइंटिस्ट इस घने जंगल में सरवाइव करने के लिए खुद की इनर एनर्जी को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाने की कोशिश में लगे हैं। वेलोसिरेपटर की कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग तब होती है जब उस जंगल में इन साइंटिस्ट का सामना खतरनाक डायनासोर के साथ होता है।
कहानी की मेन थीम यही है कि किस प्रकार साइंटिस्ट का यह ग्रुप डायनासोर से खुद को सुरक्षित कर पाएगा। क्या यह लोग जिंदा वापस अपने घर पहुंचेंगे या फिर इस जंगल के ही होकर रह जाएंगे। ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कब और कहां देखे ?
2020 में रिलीज हुई इस थ्रिलर, सस्पेंस, हॉरर और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म हिंदी डबिंग के साथ अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। “वेलोसिरेपटर” नामक इस चीनी फिल्म का हिंदी नाम “डायनासोर वर्ल्ड” है।
फिल्म के माइनेस और प्लस पॉइंट
फिल्म की कहानी तो बहुत ही यूनिक है जैसे डायनासोर के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया है लेकिन जिस तरह की प्रोडक्शन क्वालिटी इस फिल्म को चाहिए थी वह देने में मेकर्स बिलकुल भी कामयाब नहीं रहे हैं।
किसी भी फिल्म को बनाने के लिए एक अच्छी कहानी के साथ-साथ फिल्म के प्रोडक्शन क्वालिटी भी बहुत ज्यादा वैल्यू रखती है। इस फिल्म में आपको बहुत ही को प्रोडक्शन क्वालिटी देखने को मिलेगी।
जिस तरह के बड़े-बड़े डायनासोर इस फिल्म में दिखाए गए हैं उसके हिसाब से एक अच्छा वीएफएक्स इफेक्ट इस फिल्म को चाहिए था जो बिल्कुल भी नहीं मिला है। यह फिल्म का एक माइनस पॉइंट है जिसकी वजह से एक अच्छी कहानी होने के बाद भी यह आपको बिल्कुल भी मजा नहीं देगी।
बात करें अगर फिल्म के प्लस पॉइंट की तो एक्टर्स की एक्टिंग, आपसी तालमेल, एक्ट्रेस के बीच की कनेक्टिविटी सब कुछ इसको अनोखा बनाते हैं। अगर थोड़ा सा प्रोडक्शन क्वालिटी को बढ़ा दिया जाता तो यह एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हो सकती थी लेकिन जिस तरह की लो क्वालिटी का इस्तेमाल फिल्म के प्रोडक्शन में किया गया है, मेकर्स ने इस फिल्म को पूरी तरह से डूबा दिया।
निष्कर्ष:
थ्रिलर सस्पेंस एडवेंचर हॉरर और मिस्ट्री से भरी यह फिल्म आपके सामने बेहतरीन कहानी पेश करती है लेकिन फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बिल्कुल भी इसकी कहानी और एक्ट्रेस की एक्टिंग को जस्टिफाई नहीं करती। इस चाइनीस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से पांच में से दो स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
नोहा और निक की कहानी का नया मोड़ जल्द ही देखने को मिलेगा हिंदी में
Family Matters Review:मस्ट वॉच थ्रीलिंग के ड्रामा,2024 का लेकिन 2025 को बनाएगा यादगार