Umjolo the gone girl:नेटफ्लिक्स कि पहली साउथ अफ़्रीकी फ़िल्म, जिसमे मिलेगा ढेर सारा एडल्ट कॉन्टेन्ट

Umjolo the gone girl review in hindi

Umjolo the gone girl review in hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक साउथ अफ्रीकी फ़िल्म 8 नवंबर 2024 को रिलीज़ की गयी है जो आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी।

इस फ़िल्म का कॉन्टेन्ट रोम कॉम जोनर पर आधारित है जिसमे आपको खूब सारे रोमांटिक सीन्स देखने को मिलेंगे कॉमेडी के तड़के के साथ।अगर आप फिल्मों में सिर्फ रोमांस को देखना चाहते है।

तो ये फ़िल्म आपके लिए ही है। फ़िल्म में आपको मुख्य कलाकारों के द्वारा खूब सारा मिर्च मसाला देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म का टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 32 मिनट जिसमे आपको चार लेडीज से जुडी कहानी देखने को मिलेगी,जीवन के प्रति उनका नज़रिया दिखाया गया है उनकी नज़रो में जीवन का क्या मतलब है जो कहानी को बहुत ही इंट्रेस्टिंग बनाता है।


फ़िल्म के डायरेक्टर है फिकिले मोगेडी और फ़िल्म की कहानी के लेखक है थुली जूमा। मुख्य कलाकारों में आपको गुगु गुमेदे,टायसन मैथोंसी,न्टेडो मेंज़ी नकुबे, थोबेका शांगासे आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

फ़िल्म कि कहानी –

इस अफ्रीकी फ़िल्म की कहानी मुख्य रूप से चार लेडीज से शुरु होती है जिनके जीवन पूरी तरह से बदल जाते है शादी के बंधन में पड़ने के बाद। कहानी की शुरुआत गुगु के करैक्टर से होती है।

जो बहुत ही उत्साहपूर्ण वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदलने के लिए बहुत लघुश होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा ज़ब उसे पता चलता है कि उसका पति उसके साथ एक बड़ा धोखा कर रहा है।


फ़िल्म में वैलेंटाइन डे को अलग तरह की फीलिंग्स को जगाने वाले दिन की तरह प्रस्तुत किया गया है ज़ब लोगो के दिलों में अपने पार्टनर्स के लिए एक अलग तरह का प्यार होता है।

और एक अलग दुनिया होती है जिसमे सिर्फ वो ही होते है बाकी और कुछ नहीं लेकिन ज़ब इस दिन शुरू किये गए रिश्ते को आगे कि चुनौतियों और समझौतों से गुज़रना पड़ता है तो कहानी कुछ और ही हो जाती है।

कैसी है फ़िल्म –

अगर आपको अपना समय अच्छी फ़िल्म को देख कर बिताना है तो आप इस फ़िल्म को देख सकते है जिसमे आपको जिंदगी कि हकीकत को दिखाया गया है। ये फ़िल्म आपको खूब सारे अलग तरह के सुख देने के साथ ही कॉमेडी के मज़े भी देगी जिससे आपका दिन बन जायेगा।


बिना ज़्यादा दिमाग़ लगाए सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए आप इस फ़िल्म को देख सकते है, जिसमे सिर्फ और सिर्फ हसि मज़ाक देखने को मिलेगा सीरियस टॉपिक के साथ। कहानी में आपको इमोशंस और रोमांस और कॉमेडी का मिला जुला मिश्रण देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष : मेरी तरफ से इस फ़िल्म को 5 में से 2* दिए जाते है क्यूंकि फ़िल्म में आपको सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी हसी मज़ाक़ में चलती हुई सीरियस कहानी दिखाई गयी है जिसे देख कर आपको फेल गुड तो होगा लेकिन आपकी मेंटेलिटी के हिसाब से आपके सिरदर्द को बढ़ा भी सकती है।

READ MORE

SUNNY DEOL और SALMAAN KHAN एक फिल्म में दिखेंगे साथ

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment