Ullu Tv ki New Webseries 2025: उल्लू टीवी की नई वेब सिरीज़ “दाल चावल”।

Ullu Tv ki New Webseries 2025

Ullu Tv ki new Webseries daal chawal release date:25 दिसंबर 2018 से पहले कोई भी ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं था जहां पर एडल्ट कैटेगरी की वेब सीरीज को रिलीज किया जाता हो। इसके बाद जन्म हुआ उल्लू टीवी ऐप का जिसने पिछले 7 सालों में कई सुपरहिट हॉट शोज दर्शकों को दिए हैं

Ullu Tv Ki New Webseries 2025: उल्लू टीवी की नई वेब सिरीज़ &Quot;दाल चावल&Quot;।

PIC CREDIT INSTAGRAM

जिनमें: जलेबी बाई,जाने अंजाने में,पांचाली,झुमके,गार्डियन,दामाद जी और मीटू:वुल्फ ऑफ बॉलीवुड जैसी कई वेब सीरीज देखने को मिली हैं। ऐसे में उल्लू ऐप को चाहने वालों के दिलों में एक सवाल काफी उमड़ रहा था कि “उल्लू की नई वेब सीरीज कौन सी है” जिसमें “उल्लू टीवी की नई हॉट वेब सीरीज दाल चावल” का नाम निकाल कर सामने आया है,आइए जानते हैं।

Ullu Tv Ki New Webseries Daal Chawal Release Date

PIC CREDIT ULLU TV

उल्लू टीवी की अपकमिंग वेब सीरीज दाल चावल रिलीज डेट:

उल्लू टीवी की अपकमिंग वेब सीरीज “दाल चावल” का चर्चा में बने रहने का एक कारण “हॉट वेब सीरीज” दाल चावल का कॉन्सेप्ट है,जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में दिखाया गया है। हालांकि इस सब्जेक्ट पर बनी इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्में भी आ चुकी हैं

जिनमें साल 2001 में आई अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म “अजनबी” शामिल है। यही नहीं बल्कि फेमस वेब सीरीज आश्रम और मिर्जापुर भी इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी हुई थीं,जिनमें जमकर “हॉट सीन्स” और बोल्ड कहानी देखने को मिलती है। उल्लू टीवी की नई वेब सीरीज दाल चावल को आज 6 मई 2025 के दिन रात 12:00 बजे रिलीज कर दिया गया है।

उल्लू टीवी दाल चावल कास्ट:

उल्लू टीवी दाल चावल पार्ट 1 में वैसे तो कई कलाकार हैं पर कुछ मुख्य लोगों की बात करें तो इस “उल्लू टीवी सीरीज” में आयुषी भौमिक और नैना छाबड़ा जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। आयुषी भौमिक जोकि इससे पहले हाउस अरेस्ट,10 लाख का बच्चा और यार प्यार गद्दार जैसे “हॉट सीरीज” में नजर आ चुकी हैं। साथ ही अगर बात करें “नैना छाबड़ा” की तो वह मेरा मौला,अनामिका और द बुल ऑफ दलाल स्ट्रीट जैसे कई अन्य “अश्लील वेब सीरीज” में काम कर चुकी हैं।

READ MORE

Palak Tiwari:बिहार की पलक तिवारी ने किया अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े का खुलासा

Babil Khan must Watch Highest Rating Series:वायरल वीडियो वाले बाबिल खान की भोपाल की सच्ची घटना पर आधारित, yrf की पहली सीरीज

Nawazuddin siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैन है तो यह मूवीज और सीरीज बिल्कुल मिस न करे, सुपर स्टार सलमान खान के साथ भी किया है काम

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now