होश उड़ाने वाली यह 10 वेबसिरीज़ हिंदी मे देखे ओटीटी पर

Top 10 hindi dubbing movies on ott platform

Top 10 hindi dubbing movies on ott platform:इस ओटीटी के दौर मे आज घर बैठे एक से बढ़ कर एक फिल्मे देखने को मिल जाती है पर समस्या आती है उन दर्शकों को जिन्हे केवल हिंदी डब मे देखना होता है, तो जो लोग मूवी के शौकीन है और उन्हें हिंदी डबिंग में हॉलीवुड मूवीस देखना है तो यह आर्टिकल आज आपके लिए ही है, आज हम आपको बताएंगे टॉप 10 मूवीज के बारे मे जो हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

1- दा पिट – हॉस्पिटल मे एक डॉक्टर को किन किन समस्याओं से जूझना होता है वह इस फिल्म में दर्शाया गया है, सिरीज़ की कहानी काफी अच्छी है और खून खराबे वाले सीन भी है, इस सीरीज को आप जिओ सीनेमा पर हिंदी डबिंग मे देख सकते है इस सिरीज़ के टोटल 15 एपिसोड है और हर एपिसोड 50 से 55 मिनट का है।

2- सुट्स – सूट्स के टोटल 9 सीजन है यह वेबसिरीज़ काफ़ी ज्यादा मात्रा में पसंद की गई थी, अब आप इस सीरीज को जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं, यह एक बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा है।
जिसमे गैबरियल मार्चत,सारा रेफ्रिंर्टी,मेघन,और राइफल होफमान जैसे कलाकार है।

3- पीसमेकर – पीसमेकर हॉलीवुड का एक चर्चित शो है जिसके सीजन 2 के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बात करें इसकी हिंदी डबिंग की तो जैसे ही सीजन 2 रिलीज किया जाएगा इसका सीजन 1 हिंदी डबिंग में उपलब्ध हो जाएगा।
पीसमेकर का हिंदी डबिंग में आना तो तय है पर अभी इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं हुई है पर 2025 में इसका हिंदी डबिंग मिल सकती है।

4 – दा लास्ट ऑफ अस – अगर आप भी दा लास्ट ऑफ अस के सीजन 2 का वेट कर रहे है तो आपको बता दें कि द लास्ट ऑफ का सीजन 2 हिंदी डबिंग में रिलीज किया जाएगा।

5- ड्यून प्रोफेसी – यह 2024 की एक ज़बरदस्त मूवी है,जो ड्यून के ऊपर आधारित है इसे आप हिंदी भाषा में जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं, इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 मे से 7. 4 की रेटिंग मिली है।

6- दा रिंग्स आफ पावर – यह सीरीज सबसे महंगी सीरीज में से एक है, इसका कुल बजट एक बिलियन डॉलर है यानी 8,400 करोड़ का बजट 2 सीजन मे खर्च हुआ है, इस सीरीज की स्टोरी और विजुअल बहुत जबरदस्त है, अगर आपको फेंटेसी एडवेंचर और जादुई दुनिया वाली फिल्में अच्छी लगती है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, यह सीरीज प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।

7- 3 बॉडी प्रॉब्लम – इस सीरीज में दिखाया गया है कि लंदन में साइंटिस्ट आत्महत्या कर रहे हैं अब वह ऐसा क्यों कर रहे हैं जब यह इन्वेस्टिगेशन होती है तो आपके दिमाग का दही हो जाएगा, इस शो में एक-एक मिनट पर आपको ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे जिससे आपको शो देखने में मजा आ जाएगा, इस सीरीज को आप हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

8- दा बॉयज सीजन 4 – अगर आपको बहुत ज़ादा खून खराबा और एडल्ट सीन वाली मूवी पसंद है तो यह फ़िल्म आप देख सकते है, फ़िल्म की स्टोरी ठीकठाक है और यह वन टाइम वाच है,यह सीरीज़ प्राइम विडिओ पर हिंदी मे देखी जा सकती है।

9- ट्रू डिडेक्टिव सीजन 4 – इस सीरीज के सभी सीजन अलग-अलग स्टोरी को दर्शाते हैं तो अगर आपने पिछले सीजन नहीं भी देखे हैं तो आप इसका सीजन 4 देख सकते हैं, जिसमें कुछ साइंटिस्ट की कहानी दिखाई गई है जो एक बर्फीले जगह पर रहकर रिसर्च कर रहे होते हैं पर अचानक वह गायब हो जाते हैं और वह कहां गायब हो गए हैं किसी को नहीं पता है, यह सीरीज भी वन टाइम वॉच है वैसे आप हिंदी भाषा में जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।

10- दा पंगुइन – इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 8. 7 की रेटिंग मिली है यह सिरीज़ शुरू से आखिर तक आपको बांधे रखेगी, इसकी कहानी गंगेस्टर और क्राइम के इर्द गिर्द घूमती है,इसको हिंदी भाषा मे जिओ सीनेमा पर देख सकते है।

READ MORE

Deva Advance Booking:देवा एडवांस बुकिंग का हुआ ऐसा हाल।

भारत की अब तक की सबसे ज़ादा खून खराबे वाली मार्को इस दिन इस ओटीटी पर

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment